सावन के महीने में करें शिवजी जी के दर्शन ,आईआरसीटीसी लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज
यह मौसम देश के मैदानी इलाकों की सैर के लिए अच्छा साबित हो सकता है । आप इस बरसात के मौसम में मध्यप्रदेश की सैर कर सकते हैं। आईआरसीटीसी मध्यप्रदेश घूमने वालों के लिए एक बेहद ही शानदार एयर टूर पैकेज लेकर आया है। इसमें आप काफी कम किराए में महेश्वर, मांडू ,ओमकारेश्वर और उज्जैन की सैर कर पाएंगे। यह टूर पैकेज खासतौर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में।
मानसून सीजन की शुरुआत के साथ ही देशभर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है। ऐसे में देश में मानसून के आने से मैदानी इलाकों की सैर के लिए अच्छा साबित हो सकता है । आप इस बरसात के मौसम में मध्यप्रदेश की सैर कर सकते हैं । आईआरसीटीसी मध्यप्रदेश घूमने वालों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आए इसमें आप काफी कम किराए में महेश्वर ,मांडू ,ओमकारेश्वर और उज्जैन की सैर कर पाएंगे । यह टूर पैकेज खासतौर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वालों के लिए बनाया गया है। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी हर अपडेट के बारे में।
आईआरसीटीसी मध्य प्रदेश टूर पैकेज की सारी डिटेल
आईआरसीटीसी टूर पैकेज लखनऊ से शुरू होगा। सैलानी लखनऊ से हवाई मार्ग से होकर इंदौर के लिए रवाना होंगे। टूर के दूसरे दिन सैलानी उज्जैन के लिए निकल जाएंगे। उज्जैन में सैलानी महाकालेश्वर मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, रामघाट के दर्शन कर पाएंगे। ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद सैलानी वापस इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।
टूर के चौथे दिन का प्लान
टूर के चौथे दिन सैलानी महेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां पर सैलानी माहेश्वरी हिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी दर्शन और राजेश्वरी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद सैलानी नर्मदा नदी में वोटिंग करेंगे साथ ही सैलानी रॉयल घाट पर आरती में भी शामिल होंगे। इसके बाद शाम को सैलानी वापस इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे। टूर के पांचवे दिन सैलानी मांडू के लिए रवाना हो जाएंगे वहां पर सैलानी रानी रूपमती मंडप, जहाज महल, हिंडोला महल और नीलकंठ मंदिर के दर्शन भी करेंगे । इसके बाद सैलानी वापस इंदौर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
टूर का किराया और मिलने वाली सुविधाएं
आईआरसीटीसी इस 6 दिन और पांच रातों वाले टूर पैकेज के लिए सैलानियों को ₹30,750 का किराया लिया जाएगा । इस टूर पैकेज में सैलानियों को इंडिगो प्लेन का टिकट, घूमने के लिए एसी गाड़ी और एसी होटल का इंतजाम भी होगा।