आईआरसीटीसी लेकर आया है एक बेहतरीन टूर पैकेज
भारत गौरव ट्रेन के जरिए आईआरसीटीसी ने इंडिया नेपाल डिवाइन टूर के नाम से एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है । इस टूर पैकेज में सैलानियों को काशी और काठमांडू की सैर कराई जाएगी। यह टूर कुल 8 दिनों और 7 रातों का है । आइए जानते हैं कि इस काशी और काठमांडू टूर में आपको किन किन जगहों की सैर का मौका मिलेगा और आपको क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी साथ ही इसके लिए आपको कितना किराया देना होगा।
भारतीय रेलवे घुमाने फिराने के लिए लोकप्रिय है और कुछ घूमने फिरने के शौकीनों के लिए इन दिनों भारतीय रेल गौरव ट्रेन का संचालन कर रहा है। यह 10 भारतीय संस्कृति की थीम पर बनाई गई है । जो कि भारत के अलग-अलग शहरों पर सैलानियों को लेकर जाएगी और उनको भारत की अलग-अलग संस्कृति से प्रेरित करेगी। अपनी इसी पहल के तहत भारतीय रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है।
क्या है आईआरसीटीसी का यह नया टूर पैकेज
भारतीय गौरव ट्रेन के जरिए आईआरसीटीसी ने इंडिया नेपाल डिवाइन टूर के नाम से एक पैकेज लांच किया है । इस टूर पैकेज में सैलानियों को काशी और काठमांडू की सैर कराई जाएगी । यह टूर 8 दिन और 7 रातों का है। आइए जानते हैं इस काशी और काठमांडू टूर में आपको किन-किन शहर में जाने का मौका मिलेगा और आपको क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी साथ ही इसके लिए आपको कितना किराया देना पड़ेगा।
कहां से शुरू होगी यात्रा
यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी पूरी रात यात्रा करने के बाद सैलानी अगली सुबह वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे काशी में सैलानी मूलगंधकुटी बिहार और विशालकाय बुद्ध के दर्शन करेंगे | इसके बाद सैलानी काशी कॉरिडोर की भी सैर करेंगे और इस दौरान बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे । शाम को सैलानी गंगा आरती में शामिल होंगे। इसकी अगली सुबह सैलानी अस्सी घाट की सैर करेंगे और सुबह ए बनारस में शामिल होंगे । इसके बाद सैलानी तुलसी मानस मंदिर और संकट मोचन मंदिर के दर्शन करेंगे |
अगले दिन क्या रहेगा टूर मे
दूसरे दिन सैलानी शाम को रेलवे स्टेशन से रक्सौल के लिए रवाना हो जाएंगे। सुबह-सुबह सैलानी चितवन नेशनल पार्क में जीप सफारी का लुफ्त उठाएंगे । इसके बाद वह होटल में नाश्ता करेंगे रास्ते में सैलानी मनोकामना मंदिर के दर्शन करेंगे टूर के अगले दिन सैलानी काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ के दर्शन करेंगे । इसके अलावा वह वैद्यनाथ स्तूप के दर्शन भी करेंगे । दोपहर के लंच के बाद सैलानी नारायण मंदिर और विष्णु मंदिर के दर्शन करेंगे दिन के आखिरी में सैलानी स्वयंभूनाथ स्तूप के दर्शन करेंगे | टूर के आखिरी दिन सैलानी रक्सौल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
टूर का किराया और क्या मिलेगी सुविधाएं
इस टूर पैकेज में सैलानियों को डीलक्स एसी ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा । वहीं ठहरने के लिए एसी होटल का इंतजाम रखा गया है | साथ ही ब्रेकफास्ट लंच और डिनर भी उपलब्ध कराया जाएगा साइटसीन के लिए एसी गाड़ी रहेगी | पैसेंजर्स का इंश्योरेंस भी कराया जाएगा | काशी और काठमांडू के सात रात और 8 दिन वाले टूर पैकेज के लिए सैलानियों को 53655 रुपए देने होंगे।