अदानी से काटी कन्नी,करें विपक्ष पर तीखे वॉर

अदानी से काटी कन्नी,करें विपक्ष पर तीखे वॉर

राहुल की भारत जोड़ों यात्रा पर कसा तंज, 140 करोड़ लोग है मेरा सुरक्षा कवच

ईडी के डर से एकजुट हुआ प्रतिपक्ष, अभिभाषण पर पीएम का जवाब

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए संसद में प्रधानमंत्री अडानी के मामले पर कुछ नहीं बोले जबकि अडानी की कंपनी को लेकर राज्यसभा में बुधवार को भी हंगामा होता रहा मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सियासी वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब तो दिया लेकिन अदानी मामले को छुआ तक नहीं | अपने पच्चासी मिनट के भाषण में राहुल गांधी के अडानी पर पूछे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया हालांकि पीएम विपक्ष की एकता से लेकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज जरूर करते रहे।

कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईको सिस्टम, समर्थक उछल रहे थे खुश होकर कहने लगे यह हुई ना बात, शायद नींद भी अच्छी आई होगी शायद आज उठ भी नहीं पाएंगे मोदी ने पाकिस्तान के हालत का हवाला देते हुए कहा कि हमारे पड़ोस में जिस प्रकार से हालत बने हुए हैं कौन इस पर गर्व नहीं करेगा कि हमारा देश ऐसे समय में भी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पाजिटिविटी है देश के लिए गर्व की बात है लेकिन मुझे लगता है शायद इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा होगा मोदी ने कहा विपक्षी 2014 के बाद से लगातार कह रहे हैं भारत कितना कमजोर हो गया है अब कह रहे हैं कि भारत इतना मजबूत हो गया है कि दूसरे देशों को धमका कर फैसला करवा रहा है अरे पहले यह तो तय कीजिए कि भारत कमजोर हुआ है या मजबूत हुआ है

विपक्ष के मामले पर मोदी ने कहा जो अहंकार में डूबा है ऐसी सोच में जीने वालों को लगता है कि मोदी को गाली देकर ही हमारा रास्ता निकलेगा कीचड़ उछाल कर रास्ता निकलेगा, मोदी पर भरोसा अखबार की सुर्ख़ियों से नहीं पैदा हुआ है टीवी पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है हमने देश के लोगों के लिए देश के भविष्य के लिए जीवन खफा दिया है।

देशवासियों का मोदी पर भरोसा इतना समझ के दायरे से बाहर है समझ के दायरे से भी काफी ऊपर है और मोदी ने कहा, आपकी गलतियों आरोपों को कोटि-कोटि भारतीय से होकर गुजरना पड़ेगा | जिनको दशकों तक मुसीबतों के बीच जिंदगी जीने के लिए तुमने मजबूर किया था अपने अपने परिवार के लिए जी रहे हैं| 140 करोड लोग मेरा सुरक्षा कवच है पीएम मोदी के इतना कहते ही लोकसभा में मोदी मोदी के नारे लगने लगे।

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में राहुल गांधी का नाम लिए बिना शायरी अंदाज में हमला बोला | उन्होंने कहा कि मैं देख रहा था कि कल कि कुछ लोगों के भाषण के बाद उनके समर्थन को चल रहे थे वह खुश होकर कहने लग रहे थे यह हुई ना बात| ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छे ढंग से कहा गया है यह कह कहकर हम दिल को बहला रहे हैं वह अब चल चुके हैं वह अब आ रहे हैं।

क्या यह झूठे आरोप लगाने वालों पर मुफ्त राशन प्राप्त करने वाले देश के 80 करोड लोग भरोसा करेंगे?

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के जरिए जब गरीब को राशन मिल जाता है तो वह आपकी झूठी बातों और गलत आरोपों पर कैसे भरोसा करेगा?

जब 11 करोड किसानों के खेतों में साल में तीन बार सम्मान निधि का पैसा जमा होता हो वह आप पर भरोसा कैसा करेगा मुसीबत के समय मोदी उनके काम आया है आप के आरोपों पर वह कैसे भरोसा करेगा कुछ लोग अपने लिए और अपने परिवार के लिए जी रहे हैं मोदी तो करोड़ों देशवासियों के परिवार का सदस्य है |

140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच है झूठ और गालियों के आरोपों से तुम इस कवच को भेद नहीं सकते | कांग्रेश ने कहा कि भारत की बर्बादी पर हावर्ड में केस रजिस्टर्ड होगा और फिर कल सदन में हावर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी की बात हुई लेकिन बीते वर्षों में वहां एक बहुत बढ़िया और महत्वपूर्ण स्टडी हुई | उसका विषय था द राइस एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियन कांग्रेस पार्टी |

मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेश की बर्बादी पर हार्वर्ड नहीं बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होगा और कांग्रेस को डुबाने वाले लोगों पर भी अध्यान होने वाला है| राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मोदी ने ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर अडानी को कई व्यापार दिलाएं| मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों को ईडी को धन्यवाद देना चाहिए कि ईडी ने ही इन लोगों को एक मंच पर ला दिया है जो काम देश के मतदाता नहीं कर पाए वह ईडी ने कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लगातार तीन दशकों तक भारत में राजनीतिक अस्थिरता रही

आज हमारे पास एक स्थिर और निर्णायक सरकार है निर्णय सरकार हमेशा देश के हित में निर्णय लेने का सहस लगती है

पिछले 9 साल में 90000 स्टार्टअप सामने आए हैं , स्टार्टअप में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर है यह पहला अवसर नहीं है मोदी जब सांसद ने अपना भाषण देते हैं तो वह कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप की याद दिलाने से नहीं झुकते हैं यूपीए सरकार पर जमकर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि सभी को याद है उस समय कॉमनवेल्थ गेम्स में कितनी घोटाला हुआ था |

2G से लेकर हेलीकॉप्टर घोटाले किस तरह से सामने आए थे | तब कोयला घोटाला भी चर्चा में आ रहा था | देश मैं कितना ही आतंकी हमला हुए | 2008 के आतंकी हमले को कोई भूल नहीं सका उसमें आंखों में आंख मिलाकर हमला करने का समर्थ्य नहीं था | आतंकियों के हौसले बुलंद होते गए 100 साल तक खून बहता रहा |

2014 के पहले का दसक लास्ट डिकेड के रूप में जाना चाहिए | यह दशक इंडियाज डिकेड चलाएगा

मोदी ने कहा करोना काल में भारत निर्मित वैक्सीन से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाता गया अपने करोड़ नागरिकों को मुफ्त वैक्सिंग के टीके लगाए गए | डेढ़ सौ से ज्यादा देशों को इस संकट के समय में हमने जहां जरूरत थी वहां दवाई और वैक्सीन पहुंचाई | आज विश्व के कई देश भारत के विषय में यह बात गौरव से विश्व मंच पर कहते हैं भारत का गौरवगान कहते हैं अनेक देश में अस्थिरता का माहौल है।

भीषण महंगाई है खाने पीने का संकट है हमारे अड़ोस पड़ोस में भी जिस प्रकार के हालात बने हुए हैं ऐसी स्थिति में कौन हिंदुस्तानी इस बात तक नहीं करेगा कि ऐसे समय में भी दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है।

यह भी खुशी की बात है कि आज भारत को विश के समृद्ध देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है।

बड़े-बड़े घोटालों सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की जिन समस्याओं से देश मुक्ति चाहता था वह मुक्ति देश को अब मिल रही है पॉलिसी पैरेलिसिस की चर्चा से बाहर आकर देश और देश की पहचान तेज विकास और दुरगमी से लिए गए फैसले से हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

vulkan vegas, vulkan casino, vulkan vegas casino, vulkan vegas login, vulkan vegas deutschland, vulkan vegas bonus code, vulkan vegas promo code, vulkan vegas österreich, vulkan vegas erfahrung, vulkan vegas bonus code 50 freispiele, 1win, 1 win, 1win az, 1win giriş, 1win aviator, 1 win az, 1win azerbaycan, 1win yukle, pin up, pinup, pin up casino, pin-up, pinup az, pin-up casino giriş, pin-up casino, pin-up kazino, pin up azerbaycan, pin up az, mostbet, mostbet uz, mostbet skachat, mostbet apk, mostbet uz kirish, mostbet online, mostbet casino, mostbet o'ynash, mostbet uz online, most bet, mostbet, mostbet az, mostbet giriş, mostbet yukle, mostbet indir, mostbet aviator, mostbet casino, mostbet azerbaycan, mostbet yükle, mostbet qeydiyyat