सीआरपीएफ में निकली है दरोगा की वैकेंसी जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में दरोगा की भर्ती यानी सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते हैं । इसके लिए विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है । आइए जानते हैं इस वैकेंसी में जुड़े हर एक तरह की डिटेल के बारे में।
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और गृह मंत्रालय के तहत आने वाली पैरामिलिट्री फोर्स केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में जाने की इच्छुक है तो उसके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने दरोगा की भर्ती यानी सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट इंस्पेक्टर के पद के लिए वैकेंसी निकाली है और योग्य उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है | आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी को डिटेल मे।
कितने पद पर कितनी निकाली गई है भर्ती
गृह मंत्रालय के तहत आने वाली पैरामिलिट्री फोर्स केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कुल 212 पदों के लिए भर्ती प्रतिक्रिया जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 161 पदों को भरा जाएगा | वही सब इंस्पेक्टर के पद के लिए 51 उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फॉर्म भरे जाने की शुरुआत 1 मई से हो गई है।
कितनी है फॉर्म फीस
वहीं अगर सीआरपीएफ में निकली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फॉर्म फीस की बात करें तो उम्मीदवारों को सब इंस्पेक्टर के पद का फॉर्म भरने के लिए ₹200 का भुगतान करना पड़ेगा । वहीं अगर आप असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर फॉर्म भरने के इच्छुक हैं तो आपको केवल ₹100 फीस के तौर पर देना होगा । आप इस भर्ती प्रक्रिया की ऑफिशल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
कब है फॉर्म भरने की अंतिम तारीख
वही फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 21 मई तक निर्धारित की गई है । अगर इस भर्ती प्रतिक्रिया के तहत तय की गई योगिता के बारे में बात की जाए तो उम्मीदवारों का मैथ्स, फिजिक्स कंप्यूटर के साथ ग्रेजुएशन कंप्लीट करना जरूरी है। वही CRPF पद के लिए उम्मीदवार दसवीं पास के साथ डिप्लोमा होना जरूरी है |
क्या है एज लिमिट
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में निकली वैकेंसी के लिए एज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम 30 साल तक होनी चाहिए । इस उम्र वाले उम्मीदवार 21 मई तक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्लाई कर सकते हैं |