पॉलीग्राफ और नारकोटेस्ट के बाद भी अहम सबूत हाथ में नहीं लगे
सिर, मोबाइल और आरी अब तक सुराग का पता नहीं चला
नई दिल्ली :- शरदा हत्याकांड मामले की जांच को एक महीना पूरा होने वाला है आरोपी अफताब उम्मीद पूनावाला से इस दौरान कई बार पूछताछ हुई जिसकी निशानदेही पर जंगलों सहित कई जगहों पर छापेमारी की गई अफताब का पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट भी कराया गया लेकिन पुलिस अब तक श्रद्धा का सेल मोबाइल और आधी का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया इतनी कोशिश के बाद भी अब तक जांच से जुड़े तीन अहम सबूत बरामद नहीं हुए हैं पुलिस हिरासत पॉलीग्राफ और नारकोटेस्ट के वक्त सप्ताह से कई बार पोस्ट की गई पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट कत्ल की साजिश से लेकर उसकी लाश के टुकड़े करने और उन्हें निपटाने के पूरे सीक्वेंस को समझना चाहते थे केंद्र में हर बार श्रद्धा का कटा हुआ सिर उसका मोबाइल हथियार और कत्ल के वक्त पहने हुए कुशलता के कपड़े से जुड़े सवाल ही हमेशा अभी रहे पुलिस की तमाम कोशिश नाकामी साबित होती दिखाई जा रही है इस बार अफताब ने जवाब दो हराया आरोपी अफताब इस बार पूछताछ के दौरान तकरीबन एक ही जवाब दोराहा जा रहा | पूछताछ के दौरान वह जो भी बोलता रहा वही बात उसने टेस्ट के दौरान भी कहीं उसने शरदा को मारने की बात मानी है साथ ही उसकी लाश के टुकड़े करने और उन्हें फ्रिज में रखने और टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंकने की बात भी दोहराई है लेकिन सबूत बरामद करने में पुलिस को अब तक कोई अहम सफलता नहीं प्राप्त हुई है
पुलिस को नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस को अब नागपुर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है रिपोर्ट में हुए खुलासे से मुताबिक इस केस से जुड़े कुछ और सबूत जुटाने में मदद मिल सकेगी क्योंकि श्रद्धा की लाश के अलग-अलग टुकड़े और हथियारों की बरामदगी के बावजूद पुलिस अब तक इसके से जुड़े यह तीन अहम सबूत जिसमें श्रद्धा का कटा हुआ सर,आरी और मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है