यदि आप एक बार इस ट्रेन में सफर कर लेंगे तो अपनी जिंदगी में दोबारा सफर नहीं करेंगे जानिए ऐसा क्यों ?
ट्रेन में सफर करना लोग आरामदायक मानते हैं आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक बार सफर करने के बाद दोबारा कोई सोच समझकर इस ट्रेन में दोबारा टिकट नहीं लेगा भारत में एक ऐसी ट्रेन है जिसमें सबसे ज्यादा ठहराव है इसके बावजूद यह ट्रेन समय पर यात्रियों को पहुंचाती है।
भारतीय रेलवे के पास इन दिनों आधुनिक ट्रेन आ गई है ट्रेन में कई सुविधाओं से लैस हो चुकी है उसकी स्पीड पर हाथों से ध्यान दिया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसी भी है जो आज भी धीमी रफ्तार से चल रही है आज हम आपको एक ऐसे ट्रेन के बारे में बताइए जिसमें एक बार सफर करने पर आप दोबारा इस ट्रेन में कभी नहीं सफर करेंगे यह देश की ऐसी ट्रेन है जिसमें सबसे ज्यादा ठहराव है यानी यह सबसे ज्यादा स्टेशनों पर रुकती हुई जाती है इस ट्रेन का नाम है हावड़ा-अमृतसर मेल
यह ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन है पश्चिम बंगाल झारखंड बिहार यूपी से होती है हावड़ा से अमृतसर की की दूरी 2005 किलोमीटर की है और इस सफर को करीब यह ट्रेन 37.30 घंटे का समय तय करती है।
इस ट्रैन में १०, २० या ३० ठहराव नहीं है बल्कि आपने सफर के दौरान 111 जगह रूकती है इतनी ज्यादा स्टेशन पर रुकने के बाद भी अमृतसर पर यह ट्रेन राइट टाइम ही रहती है बहुत कम लेट होती है यह गाड़ी पश्चिम बंगाल बिहार यूपी हरियाणा और पंजाब से गुजरती है | यह गाड़ी आसनसोल, बर्धमान, पटना जंक्शन, बक्सर, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, अंबाला, लुधियाना और जालंधर जैसे मशहूर रेलवे स्टेशनों सहित 111 स्थानों पर रुकती है | 13005 हावड़ा अमृतसर मेल का स्लीपर क्लास का किराया ₹735 है इसी तरह थर्ड एसी का किराया 1950 रुपए है और सेकंड एसी का किराया ₹2835 है और फर्स्ट क्लास का किराया ₹4835 है।
टाइम टेबल
यह हावड़ा स्टेशन से शाम 7:15 बजे रवाना होती है और तीसरे दिन सुबह 8.40 बजे अमृतसर पहुंचती है इसी तरह अमृतसर से शाम को 6.25 बजे चलती है | तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचती है और इसे अपना पूरा सफल 2 रात 1 दिन मैं लगता है।