यदि आप यूट्यूब से कर रहे हैं कमाई तो उसका रखना होगा हिसाब, वरना पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा
अगर आप सोशल मीडिया या फिर युटुब जैसे प्लेटफार्म के जरिए पैसा कमाते हैं तो आपको इसका पूरा हिसाब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देना चाहिए । इसके अलावा आपके लिए यह भी ध्यान में रखना जरूरी है कि आप कोई भी ऐसा वीडियो ना बनाएं जो अवैध की कैटेगरी में आता हो। दरअसल उत्तर प्रदेश के एक यूट्यूबर के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है ।अधिकारियों के मुताबिक यूपी के इस यूट्यूबर ने गलत तरीके से कमाई की है।
इन दिनों कई सारे लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से और यूट्यूब के जरिए लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं । अगर आप भी ऐसे लोगों की कैटेगरी में आते हैं तो आप लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। दरअसल अगर आप सोशल मीडिया या फिर यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म के जरिए पैसा कमाते हैं तो आपको इसका पूरा हिसाब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देना चाहिए। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान में रखना जरूरी है कि आप कोई ऐसा भी वीडियो ना बनाएं जो अवैध की कैटेगरी में आता हो। दरअसल उत्तर प्रदेश के यूटूबर के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा। अधिकारियों के मुताबिक यूपी के इस यूट्यूबर ने यूट्यूब से गलत तरीके से कमाई की है।
कहां का है यह पूरा मामला
यह पूरा मामला यूपी के बरेली का है बरेली के तस्लीम नाम के व्यक्ति के घर पर इनकम टैक्स छापामारी में 24 लाख रुपए का कैश बरामद किया गया है । विभाग ने उसको जब्त भी कर लिया है । तस्लीम पर यह आरोप है कि उसने अवैध तरीके से पैसे कमाया है। वह तस्लीम के परिवार ने इस छापे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने कमाई पर 4 लाख रुपए का टैक्स चुकाया है। बता दें कि तस्लीम ने यूट्यूब के जरिए करोड़ों रुपए कमाए हैं।
अपने चैनल पर ऐसे वीडियो बनाता है तस्लीम
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक तस्लीम अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर बाजार से जुड़े हुए वीडियो बनाता है। उसके चैनल का नाम ट्रेडिंग हब 3.0 है चैनल पर तस्लीम का भाई शेयर बाजार से जुड़े वीडियो को पोस्ट करता है। तस्लीम के भाई फिरोज का कहना है कि उसे यूट्यूब से 1.2 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी जिस पर उसने 4 लाख रुपए का टैक्स भी चुका दिया था । न्यूज़ रिपोर्टिंग के मुताबिक यूट्यूब से हुई कमाई को बिज़नस से हुई इनकम माना जाता है।