नोएडा में हिंडन नदी ने मचाया तांडव, इकोटेक 3 के पास डूबी कई गाड़ियां
मंगलवार को इकोटेक 3 के पास का इलाका जल मग्न में हो गया । जिसमें कई गाड़ियां नोएडा में फस गई। आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही गौतम बुध नगर प्रशासन द्वारा हिंडोन के साथ निचले इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी दी गई थी। अधिकारियों ने कहा था कि शनिवार को अलर्ट जारी होने के बाद 5 गांवों के लगभग 200 लोगों को निकाला गया और रिलीफ हाउस में भेज दिया गया।
उत्तर प्रदेश में नोएडा के हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से इसके किनारे निचले इलाके पानी में डूब गए। जिसमें हजारों लोगों और जानवरों को सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर होना पड़ा। मंगलवार को इकोटेक 3 के पास पूरा इलाका जल मग्न हो गया। जिसमें कई गाड़ियां नोएडा में फस गई। बता दे कि 2 दिन पहले गौतम बुध नगर प्रशासन द्वारा निचले इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को अलर्ट जारी होने के बाद 5 गांवों के लगभग 200 लोगों को निकाला गया और रिलीफ हाउस में भेज दिया गया ।
मजिस्ट्रेट ने क्या कहा
नोएडा के एडिशनल मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने समाचार पीटीआई से बातचीत में बताया कि 5 गांवों के लगभग 200 लोगों को निकाल लिया गया है और उन्हें आवास, भोजन और स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की प्रशासन द्वारा बनाए गए रिलीफ हाउस में भेज दिया गया है । नोएडा जिला हिंडन और यमुना नदी के बीच बसा हुआ है । जिले में हाल ही में यमुना नदी के किनारे बाढ़ देखी गई । जिससे 550 हेक्टेयर निचली भूमि पूरी तरह से जल मग्न हो गई और हजारों लोग और काफी संख्या में जानवर इससे प्रभावित हुए हैं।
यमुना की सहायक नदी है हिंडन
हिंडन नदी जो यमुना की सहायक नदी है इस नदी ने गाजियाबाद के करहैड़ा गांव में भी बाढ़ ला दी, जिसके बाद रविवार को गांव से 50 से अधिक लोगों को बचाया गया । हिंडन नदी ने सिटी फॉरेस्ट के पास तटबांध तोड़ दिया है जिसकी वजह से ज्यादा तर जानवर और आसपास की कॉलोनियां जल से प्रभावित हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने सिटी पार्क को भी बंद कर दिया है। अधिकारियों ने कहा था कि हालांकि बाढ़ के पानी का प्रभाव धीमा है लेकिन यहां लगातार गांव में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोग अपने रिश्तेदारों के घरों और राहत शिविरों में चले गए हैं |