अभी जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, बिहार में चलने लगी लू, पश्चिम बंगाल में स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
सरकारी मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी को लेकर एक और डराने वाली अपडेट सामने आई है । सरकारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों में बिहार में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है । वहीं बंगाल में गर्मी के बीच अगले हफ्ते सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश दिया गया है । देश के पूर्वी इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा की राज्य में गर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए अगले हफ्ते सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे।
भारत में कई हिस्सों में अप्रैल के दिनों मे ही प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है । भारत के पूर्वी इलाको के कई राज्य हिटवेव जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं । ऐसी स्थिति में सरकारी मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी को लेकर एक और डराने वाली अपडेट सामने आई है। सरकारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक अगले 3 से 4 दिन के दौरान बिहार में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी । वहीं बंगाल में भीषण गर्मी के बीच अगले हफ्ते से सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
बंगाल में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
पश्चिम बंगाल में गर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए अगले हफ्ते सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे । ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान बच्चे स्कूल से लौटने के बाद सिरदर्द सहित सेहत से जुड़ी दिक्कतों का शिकार होते जा रहे हैं । लू की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी सहित सभी शिक्षण संस्थाओं को अगले हफ्ते सोमवार से शनिवार तक बंद कर दिया गया है। सीएम ने निजी स्कूलों से भी ऐसी अपील की है।
पश्चिम बंगाल में स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि लू के कारण बंद पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य में प्रभावी रहेगा। सीएम ने दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक धूप में निकलने से बचने का अनुरोध किया है।स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग ने बाद में इस मुद्दे पर अलग-अलग अधिकारी अधिसूचना जारी की है | पश्चिम बंगाल सरकार ने पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर प्रचंड गर्मी के कारण राज्य द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 3 सप्ताह से 2 मई तक करने की घोषणा की है । राज्य के अधिकांश हिस्सों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है । और मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 19 अप्रैल तक लू की स्थिति बनी रहेगी।
बिहार में क्या है हालात
वहीं अगर बिहार की बात करें तो राज्य में कम से कम 5 जगहों पर पारा 42 डिग्री पार कर चुका है । औरंगाबाद जिले में शनिवार को मैक्सिमम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया था। राज्य सरकार के बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी एक मीटिंग में कहा कि अगले तीन-चार दिनों में भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है। बिहार आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वह गर्मी के जोखिम से बचें शांत रहें और डिहाइड्रेशन से बचें । इसके अलावा जिला अधिकारियों को भी अपने जिलों में स्थिति की निगरानी करने की सलाह दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है |
बिहार में इन जगहों पर 40 डिग्री से पारा जा चुका है पारा
बिहार के 5 जिलों में शनिवार को दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है| औरंगाबाद में दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिन जिलों में शनिवार को 42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान दर्ज किया गया उसमें डेहरी, पटना जमाई, खगड़िया और शेखपुर शामिल है | रोहतास के डेहरी प्रखंड, गया के खिजरसराय प्रखंड और नवादा जिले के वारिसलीगंज में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।