हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का हुआ निधन, हरियाणा सीएम ने जताया शोक
हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी ने 40 की उम्र में दम तोड़ दिया । पीलिया की वजह से अस्पताल में चक्कर काट रहे थे। सिंगर को डिस्चार्ज किया जा चुका था लेकिन तबीयत फिर खराब होने पर दोबारा अस्पताल भर्ती करना पड़ा जहां उन्हें आखरी सांस ली। सिंगर को देसी देसी, अच्छे लगे थे जैसे हिट गानों की वजह से जाना जाता है।
हरियाणा के दिग्गजों सिंगर राजू पंजाबी महज 40 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। हिसार में एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें आखिरी सांस ली। वह काफी दिन से पीलिया से पीड़ित थे । हालांकि ट्रीटमेंट के दौरान उनकी हालत में सुधार दिखने लगा जिसके बाद उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया । फिर एक दिन अचानक से तबीयत और बिगड़ गई और उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया सिंगर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर राजस्थान में किया जाएगा।
हरियाणा के सीएम ने जताया शोक
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शोक जताते हुए लिखा कि सिंगर का जाना हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बेहद ही दुखद है। हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी के निधन का समाचार प्राप्त हुआ उनका जाना हरियाणा इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय है ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
सिंगर ने दिए कई हिट गाने
इससे पहले सिंगल केडी देसी ने राजू की अस्पताल में एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी इस पोस्ट ने फैंस को काफी झकझोर कर रख दिया था। एक फैंस ने लिखा है कि हरियाणा इंडस्ट्री का यह काला दिन हैं। यह बहुत बड़ा नुकसान है इसकी पूर्ति शायद ही कभी हो पाएगी। राजू पंजाबी ने हरियाणवी संगीत इंडस्ट्री को कई नयाब हिट्स दिए हैं। तू चीज लाजवाब, देसी देसी और अच्छा लगे से जैसे गाने हरियाणा और हरियाणा के अलावा कई राज्यों में धूम मचा देने वाले थे उनके अचानक जाने से कई लोग सदमे में हैं।