हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023 :- आखिर क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे जानिए गिफ्ट ऑप्शन से लेकर सब कुछ
वैसे तो प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए एक दिन काफी नहीं है दुनिया भर के कपल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मानते है इस दिन प्यार के अलग-अलग रूपों को ज्यादा जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
वैसे प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए 1 दिन काफी नहीं होता दुनिया भर में जोड़े 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं इस दिन प्यार के अलग-अलग रूपों को ज्यादा जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है वैलेंटाइन डे के दिन लाल गुलाब, चॉकलेट ,कार्ड, कपल कप और हार्ट शेप के गुब्बारे जैसे गिफ्ट् का कपल्स भी इंतजार करते हैं कि उनके पार्टनर उन्हें गिफ्ट देते है।
अपने पार्टनर को दे यह गिफ्ट
आज के दिन अपने लाइफ पार्टनर, पत्नी ,गर्लफ्रेंड को लाल गुलाब, बुके, चॉकलेट, कार्ड, मोबाइल, स्मार्ट वॉच और हार्ट शेप के गुब्बारे के गुब्बारे आदि गिफ्ट कर सकते हैं कई ऑनलाइन वेबसाइट फर्न्स एंड पेटल्स, ब्लिकिंट भी कुछ ही समय में वैलेंटाइन गिफ्ट घर भी पहुंचा देगी।आप उन्हें अच्छे कोट्स या विशेष के साथ अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं।
यह है वैलेंटाइन डे का इतिहास
पुरानी कहानियां के मुताबिक इस दिन संत वैलेंटाइन की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है जिनकी मृत्यु फरवरी के मध्य में 270 ईसवी में हुई थी ऐसा कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन एक पुजारी थे जिन्होंने सम्राटों के आदेशों की अवहेलना की विवाहित जोड़ों में पतियों को युद्ध से दूर रखने का काम किया कहा जाता है कि इस बात से नाराज होकर सम्राट क्लॉडियस द्वितीय गोथीकस ने उनका सिर काट दिया था।
यह है वैलेंटाइन से जुड़ी अन्य कहानियां
एक सामान्य कहानी में कहा गया है कि वैलेंटाइन का इतिहास फर्टिलिटी से जुड़े एक रोशन त्योहार लुपर्केलिया से जुड़ा है | ऐसा माना जाता है कि इस दिन को चर्च लुपर्केलिया उत्सव के तौर पर मनाया गया था यह त्यौहार किसी के देवता फोनस और रोम के संस्थापक रोमुलस और रेमुस को संपादित किया जाता है समारोह के दौरान पुरुषों और महिलाओं को एक लॉटरी के आधार पर जोड़ा जाता है इसमें से ज्यादातर बात में शादी भी कर लेते हैं पांचवी सदी के अंत में पोप जेलीशियस ने संत वैलेंटाइन को मनाने की तारीख के तौर पर लुपर्केलिया त्योहार मनाने का समय तय किया।