घर पर कैसे बनाएं तेल बाल होंगे घने काले ,चमकदार और लंबे
अगर आप बालों की समस्या से जुड़े हैं तो हम आपको कुछ तेल के बारे में बताने जा रहे हैं यह ऐसा तेल है जिसे आप घर पर बना सकते हैं ऐसे में इन दिनों में किसी भी तरह की मिलावट की आशंका नहीं रहेगी और इन तेलों को इस्तेमाल करने से आपके बाल लंबे काले घने और चमकदार रहेंगे
हेयर ग्रोथ :- आजकल की भागदौड़ भरी जीवन शैली में लोगों के खानपान और लाइफ स्टाइल में काफी बदलाव आए हैं जिससे लोग अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते हैं आजकल तो बेहद कम उम्र मैं लोगों के बाल झड़ने और सफेद लगते हैं वहीं महिला भी ऐसी समस्याओं से जूझ रही है ज्यादातर महिला कमजोर और टूटते बालों से परेशान रहती है कमजोर और रूखे बालों की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि खराब खानपान ज्यादा हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना और बालों पर बिल्कुल भी ध्यान ना देना ऐसे लोगों की ज्यादा देखभाल की जरूरत होती ह।
अगर आप भी बालों की समस्या परेशान है, तो कुछ टिप्स हम आपको दे रहे हैं
जिससे आपके बाल काले घने लंबे चमकदार होंगे, इसके फायदे अनेक है इससे किसी भी तरह भी प्रकार का मिलावट का जोखिम नहीं रहेग।
पहले बालों को चमकदार बनाने के लिए घर पर बनाए थे
प्याज का तेल
बहुत कम लोगों को प्याज के बारे में पता होगा प्याज में एंटीमाइक्रोबीयल, और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ स्कैल्प की समस्याओं को भी दूर कर देते हैं इसके अलावा प्याज सल्फर का एक बड़ा स्रोत होता है जो बालों के प्रोटीन कैंटीन का प्रमुख तत्व है बालों के लिए प्याज बेहतरीन साबित होता है बिना किसी केमिकल के घर पर ही प्याज का तेल बना सकते हैं इसके लिए आपको एक कटोरी में नारियल के तेल को गर्म करना होगा इसके बाद इसमें प्याज के छोटे-छोटे टुकड़ों को डालना होगा प्याज तक जाने के बाद इस तेल को छानकर शीशी में रख लें इसके बाद इस तेल को स्माल कर सकते है।
करी पत्ते का तेल
करी पत्ते ना सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ा देता हैं बल्कि अगर इसका इस्तेमाल बालों पर किया जाए तो हेयर ग्रोथ तेजी से होने लगता है बल्कि बाल हेल्दी और काले बनते हैं आयरन फोलिक एसिड फास्फोरस विटामिन सी-, बी, ए और बी जेसे गुणकारी तत्व इसे यूज करने के बाद बालों की लंबाई और चमक में असर आप उसे स्वयं ही देख सकते है।
कैसे बनाएं घर पर तेल
नारियल के तेल में करी पत्ते को डाल दे 5,7 मिनट तक गर्म करें पति के पोषक तत्व तेल में मिल जाएंगे फिर इस तेल को ठंडा होने के बाद एक शीशी में भर लें इस तेल को बालों में नियमित रूप से मालिश करें यह बालों के लिए काफी फायदेमंद होता ह।
आंवले का तेल
इस तेल को बनाने के लिए बेस ऑयल के लिए आपको नारियल के तेल का इस्तेमाल करना होगा, एक बड़ी कटोरी में नारियल के शुद्ध तेल को गर्म करें इसमें आपको ताजा आंवले का भी बिल्कुल भी उपयोग नहीं करना है बल्कि सूखे हुए आंवले का प्रयोग करना है, सूखे आंवले को दरदरा पीस कर इस तेल में डाल दें इस तेल को तुरंत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि इसे 12 से 15 दिन के धूप में रख दे इसके बाद इस तेल को इस्तेमाल कर सकते है।