गूगल की छंटनी की आंच भारत तक पहुंची, देर रात निकालें 450 भारतीय कर्मचारी
गूगल ने गुरुवार देर रात भारत में विभिन्न विभागों के 450-480 कर्मचारियों को निकाल दिया है इसके तहत ऐसे कर्मचारियों को निकाला गया है जिनकी रिपोर्टिंग लाइन खासी मजबूत थी या जिसका कोई प्रत्यक्ष मैनेजर नहीं था हैदराबाद और बेंगलुरु में लेवल-4 सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, बैकएंड डेवलपर, क्लाउड इंजीनियर और डिजिटल मार्केटर्स के रूप में काम कर रहे कई कर्मचारी निकाले गए हैं।
गूगल ने अब भारत में भी अपनी छंटनी शुरू कर दी गई है | अमेरिका की दिग्गज कंपनी ने गुरुवार देर रात भारत में 450 से 480 कर्मचारियों को निकाल दिया गया है सीएनबीसी tv18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा है कि ऐसे कर्मचारी को निकाला गया है रिपोर्टिंग लाइन खासी मजबूत थी या जिसका कोई प्रत्यक्ष मैनेजर नहीं था इनमें से कई कर्मचारी हैदराबाद और बेंगलुरु नहीं लेवलफॉर सॉफ्टवेयर डेवलपर,बैकऐंड डेवलपर ,क्लाउड इंजीनियर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर रहे थे |
इ-मेल के जरिए की छंटनी
सूत्रों का यह कहना है कि भारत में भी छंटनी इ-मेल के जरिए कर दी गई है जैसे अमेरिका में हुई थी गूगल इंडिया ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हालांकि गूगल इंडिया के कर्मचारियों ने छंटनी के बारे में लिंक्डइन पर पोस्ट करना शुरू कर दिया गया है गूगल के हरियाणा स्थित गुरुग्राम में अकाउंट मैनेजर कमल दवे ने लिंक्डइन पर पोस्ट किया है कि वह छंटनी से प्रभावित हुए हैं वह डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पर काम कर रहे थे।
कर्मचारी कर रहे हैं लिंक्डइन पर पोस्ट
गूगल के एक अन्य कर्मचारी प्रोग्राम मैनेजर सप्तक मोहंता ने पोस्ट किया है कि कल रात सिंगापुर और भारत में गूगल की चटनी के तहत मेरी कई शानदार सहयोगियों और दोस्तों की नौकरी जाने से निराशा हूं | इससे उभरने में सभी को थोड़ा समय लगेगा।
पिछले महीने तक सेक्टर में भारी छंटनी के बीच गूगल ने भी 12000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना का ऐलान किया था गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में यह जानकारी देते हुए कहा कि वह इससे जुड़े फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।
पिचाई ने कहा था कि यह हमारा फोकस बढ़ाने कास्ट में बदलाव करने और हमारे टैलेंट और पूंजी को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में लगाने के लिए बेहद अहम क्षण है | गूगल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर है और अमेरिका के स्तर पर इसका तत्काल असर होगा |
पिचाई ने यह भी ऐलान किया था कि कास्ट कटिंग की कवायद के तहत शीर्ष अधिकारियों के वेतन में कटौती की जाएगी |