स्वच्छ इंजन वाले वाहनों की झलक देखी : ऑटो एक्सपो
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में वाहन उद्योग की सबसे बड़ी प्रदर्शनी ऑटोएक्सपो 11 से 18 जनवरी तक चलेगी इस बार ऑटो एक्सपो में सुरक्षित वाहन के साथ इथेनॉल और हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों की तकनीक
इस प्रकार आकर्षण का केंद्र
ऑटो एक्सपो की औपचारिक शुरुआत 12 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे करेंगे शुरुआत के दोनों दिन आमजन को प्रवेश नहीं मिलेगा इस बार 48 वाहन
विनम्रता समेत 114 उद्योग हिस्सा लेंगे | प्रदर्शनी की थीम एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी है
सोसायटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया कि प्रदर्शनों में सीएनजी एलपीजी और इथेनॉल जैसे-जैसे इंजन से चलने वाले वाहनों की नई तकनीक देखने को मिलेगी भविष्य में हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन सड़कों पर दौड़ते दिखेंगे
मोटर शो में एथेनॉल सुपर कार और विंटेज कार पवेलियन होंगे
आप लोग कब जा सकते हैं :ऑटो एक्सपो
आम लोग 14 से 18 जनवरी तक ऑटो एक्सपो में जा सकेंगे इसका समय सुबह 11:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक है 11:00 12 जनवरी को मीडिया के लिए और 13 जनवरी को केवल खासतौर पर व्यवसाय के लिए हालांकि आम लोग भी साडे ₹700 का टिकट लेकर 13 फरवरी को जा सकते हैं
कितना लगेगा शुल्क
ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिकल वाहन की सभी श्रेणियों में स्टार्टअप की अधिक भागीदारी होगी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली 30 कंपनी अपने वाहन प्रदर्शित करेंगी एक्सपो में प्रवेश के लिए टिकट की दर प्रति व्यक्ति 350 से ₹750 तक है साडे ₹700 प्रति व्यक्ति का टिकट केवल व्यवसाय विशिष्ट दिवस के लिए है इसके बाद सप्ताह के लिए टिकट की कीमत ₹475 रखी गई है