अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, बैंक खाते से उड़ाए 99,999 रुपए
राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर गाजियाबाद में जालसाजो ने नौकरी के नाम पर लगभग एक लाख रुपए का चुना लगा दिया। पुलिस ने रविवार यानी 25 जुलाई को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक 30 साल के व्यक्ति को हॉस्पिटल में नियुक्ति दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस के पेमेंट कराने के बहाने लगभग एक लाख रुपये ठग लिए
पिछले कुछ समय से ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना काफी तेजी से देखी जा रही है । अब राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर गाजियाबाद से जालसाजो ने नौकरी के नाम पर लगभग एक लाख रुपये का चूना लगा दिया है। रविवार को पुलिस ने घटना की सूचना देते हुए बताया कि एक 30 साल के व्यक्ति को हॉस्पिटल में नियुक्ति दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस के बहाने लगभग एक लाख रुपए ठग लिए। कथित तौर पर व्यक्ति के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उसके साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया ।
8 जून को दर्ज कराई गई थी शिकायत
8 जून को देव सागर सिंह ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लगभग एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान यूपी के गाजियाबाद के लोनी निवासी राज गुप्ता के रूप में हुई है । सिंह का आरोप है कि एक अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेने के लिए उन्हें इंटरनेट पर एक नंबर मिला । जब उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया तो दूसरी ओर से मौजूद व्यक्ति ने उसे पंजीकरण शुल्क के रूप में ₹10 देने को कहा । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि शिकायतकर्ता ने राशि का भुगतान किया।
व्हाट्सएप पर भेजा लिंक
बाद में संदिग्ध व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप के जरिए एक लिंक भेजा और सिंह ने अपनी नियुक्ति तय करने के लिए लिंक का पालन करने का अनुरोध किया। अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता ने लिंक पर क्लिक किया और उसे पता चला उसके बैंक खाते से लगभग एक लाख रुपये डेबिट कर लिए गए हैं । जांच के दौरान ठगी की रकम गुप्ता के खाते में जमा होना पाया गया। रजिस्टर मोबाइल नंबर बंद पाया गया। बुधवार को आरोपी की लोकेशन गाजियाबाद के लोनी में मिली बाद में गुप्ता को पकड़ लिया गया और पुलिस ने हिरासत मे ले लिया ।
इस तरह की घटनाओं से ऐसे बच सकते हैं आपके पैसे
बता दे कि पिछले कुछ समय से ऑनलाइन फ्राड की काफी घटनाएं तेजी से देखी जा रही है। ऐसे में अगर आप अपने पैसों को सही सलामत रखना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी पड़ेगी। सबसे पहले तो आपको अपनी निजी बैंक की जानकारी को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अगर आपको जॉब दिलाने के नाम पर कोई भी लिंक भेजा जाता है तो उस पर बिल्कुल भी क्लिक नहीं करना चाहिए। साथ ही आपको किसी भी मेल या व्हाट्सएप पर अपनी ओटीपी या फिर किसी भी अनजान लिंक को क्लिक करने से हमेशा बचना चाहिए।