गाजियाबाद में बोतलबंद पानी की फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़
बोतलबंद नकली पानी ने एनसीआर वासियों की नींद उड़ा रखी है । नोएडा से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बोतलबंद पानी की फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है । भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने गाजियाबाद के मोरटा इंडस्ट्रियल एरिया में मैसर्स रेड वीनस डिस्टलरी फैक्ट्री पर छापा मारकर अवैध तरीके से बोतलबंद पानी तैयार करने का भंडाफोड़ किया है।
अगर आप बोतल बंद पानी पीने के शौकीन है तो यह खबर पढ़कर आपके भी होश उड़ जाएंगे जी हां दिल्ली-एनसीआर की हवा तो वैसे ही खराब है इसके साथ ही खाने पीने का सामान भी अगर फर्जी मिलने लगे तो लोग टेंशन में आ जाएंगे । हाल ही भारत की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में नकली घी और मक्खन बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था । इसी बीच अब बोतल बंद पानी ने एनसीआर वासियों की नींद उड़ा दी। नोएडा से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बोतलबंद पानी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है । भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने गाजियाबाद के मोरटा इंडस्ट्रियल एरिया में मैसर्स रेड वीनस डिस्टलरी फैक्ट्री पर छापेमारी कर अवैध तरीके से बोतल बंद पानी तैयार करने का भंडाफोड़ किया है।
बीआईएस के जॉइंट इंस्पेक्टर ने दैनिक भास्कर को बताया कि बोतलबंद ड्रिंक वाटर की पैकिंग सिग्नेचर ब्रैंड के नाम से हो रही थी। फैक्ट्री की लाइसेंस अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है। इसके अलावा बोतल पर पैकिंग डेट भी गलत पाई गई मामले में कंपनी से जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
43,200 लीटर नकली पानी पकड़ा गया
न्यूज़ रिपोर्टर के अनुसार छापेमारी के दौरान मौके से करीब 3600 क्रेट नकली बोतल पानी बरामद हुआ है | अधिकारियों ने बताया कि 1 क्रेट में 10 लीटर पानी होता है। इस प्रकार करीब 43,200 लीटर अवैध पानी जब्त किया गया है । सबूत के तौर पर नकली पानी की कुछ बोतलों को सील किया गया है । जबकि शेष पानी को वहीं पर सुरक्षित रख दिया गया है।
बीआईएस के ज्वाइन इंस्पेक्टर विक्रांत ने बताया कि इस कंपनी के पास कोई लाइसेंस नहीं है। ऐसे में यह भरोसा नही किया जा सकता है कि यह पानी तैयार और पैकिंग करने के सारे मानक पूरे कर रही होगी। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कर इसकी पूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी । कंपनी हर रोज करीब 3,60,000 लीटर बोतल पानी तैयार कर रही थी फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।