दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे हैं आंखों के मरीज, लाल या गुलाबी होने पर फ़ौरन डॉक्टर से करें संपर्क
दिल्ली एनसीआर में आंखों में संक्रमण के मामले तेजी से देखने को मिल रहे हैं। हॉस्पिटल की आई डिपार्टमेंट की ओपीडी में आने वाले हर पांच में से 2 लोग आई फ्लू की बीमारी से जूझ रहे हैं। शहर में कई संक्रमण बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
दिल्ली एनसीआर में कुछ दिनों पहले बाढ़ का कहर जारी था अब उसके साइड इफेक्ट भी नजर आने लगे हैं। बारिश की वजह से मच्छरों से होने वाली बीमारियां और शरीर के कई दूसरे अंगों की बीमारी की समस्या बढ़ती जा रही है । बाढ़ की वजह से कई तरह से इन्फेक्शन बढ़ने लग रहे हैं। आंखों की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में कंजक्टिवाइटिस( conjunctivitis ) की समस्या से परेशान लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल की आई डिपार्टमेंट की ओपीडी में आने वाले हर पांच में से दो व्यक्ति को आई फ्लू की बीमारी हो रही है । डॉक्टरों का कहना है पहले की तुलना में अब रोजाना आंखों के रोगियों की संख्या 50 से 60 फ़ीसदी तक बढ़ गई है।
बुखार ,सर्दी ,जुकाम, उल्टी और दस्त के बाद अब लोगों में खासकर बच्चों की आंख लाल होने की समस्या बढ़ गई है । उमस और नमी के चलते यह बीमारी फैलती है यह किसी संक्रमण व्यक्ति की आंख के सामने पड़ने में, इस्तेमाल किए गए तौलिए, रुमाल या अन्य कपड़ों या फिर हाथ की गंदगी से फैलती है।
जानिए कंजक्टिवाइटिस की समस्या क्या है
कंजंक्टिवाइटिस आंखों की समस्या है जिसके पिंक आइज की समस्या भी कहा जाता है। कंजंक्टिवाइटिस का नाम ही ट्रांसपेरेंट झील्ली में इंफेक्शन या सूजन की समस्या है। एडिनोवायरस की वजह से यह इंफेक्शन सबसे ज्यादा होता है। बाढ़ की समस्या से यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। ज्यादातर यह समस्या सामान्य इलाज से ही ठीक हो जाती है। इसके गंभीर होने का खतरा बहुत कम होता है दरअसल आंख सबसे ज्यादा सेंसिटिव अंग है। लिहाजा इसकी ज्यादा देखभाल करने की जरूरत पड़ती है। एलर्जी कंजंक्टिवाइटिस होने पर खुजली, आंखों में पानी आना और सूजन जैसी समस्या होती है।
कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण
– आंखों का लाल और गुलाबी होना
– आंखों में खुजली होना
– आंखों में दर्द होना
– आंखों में सूजन
कुछ मामलों में धुंधला दिखाई देने की भी परेशानी सामने आती है।
कंजंक्टिवाइटिस से बचने के क्या उपाय हैं?
– आंखों की देखभाल करते रहें
– आंखों की सफाई का पूरा ध्यान रखें
– आंखों को बार-बार छूने से बचें
– हाथों को बार-बार धोते रहें
– साफ तोलिए का इस्तेमाल करें और उसे किसी के साथ शेयर ना करें।
आंखों में मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कुछ दिनों के लिए ना करें।