दिल्ली एनसीआर में घर-घर फैल रहा है आई फ्लू, रोजाना आ रहे हैं सैकड़ों मरीज, जाने कैसे करें बचाव
लगातार बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर में कंजेक्टिवाइटिस के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी में रोजाना करीब 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। उमस और नमी के चलते यह संक्रमण बीमारी फैलती है । यह किसी संक्रमित व्यक्ति की आंख के सामने पड़ने, घर में उसके इस्तेमाल किए गए तोलिए रुमाल या अन्य कपड़े से या फिर हाथ की गंदगी से फैलती है।
देश के कई हिस्सों में भीषण और लगातार बारिश हो रही है इससे देश के कई इलाकों में कंजेक्टिवाइटिस के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में कंजेक्टिवाइटिस के मामले बढ़ते जा रहे हैं । एम्स के आरपी सेंटर फॉर ऑप्टिकल साइंस के डॉ. जे एस टीटीयाल का कहना है कि राजधानी में रोजाना करीब 100 मामले सामने आ रहे हैं। बरसात के बाद संक्रमण रोग बड़ी तेजी से फैलता है। पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि आई फ्लू के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं।
बुखार, सर्दी, जुकाम, उल्टी और दस्त के बाद अब लोगों में खासकर बच्चों की आंखें लाल होने की समस्या देखी जा रही है। उमस और नमी के चलते यह संक्रमण बीमारी फैलती है। यह किसी संक्रमित व्यक्ति की आंखों के सामने पड़ने या घर में इसके इस्तेमाल किए गए तोलिए ,रुमाल और अन्य कपड़ों से या फिर हाथ की गंदगी से फैलती है । डॉक्टरों का कहना है कि पहले के मुताबिक अब रोजाना आंखों के रोगियों की संख्या 50 से 60 तक बढ़ती जा रही है।
कंजेक्टिवाइटिस बीमारी है, तेजी से फैलती है
डॉक्टर का कहना है कि आई फ्लू भी एक-दूसरे व्यक्ति में फैलता है। मानसून के दौरान यह बीमारी तेजी पकड़ती है। लेकिन इस बार काफी ज्यादा कैसेस देखने जा रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इसका शिकार होते जा रहे हैं । लगातार होती जा रही बारिश से आने वाले दिनों में केस और भी तेजी से बढ़ने की आशंका है । दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम के अस्पतालों में आई स्पेशलिस्ट आंखों के लाल होने की समस्या वाले मरीजों की तादाद रोजाना बढ़ती जा रही है। इस समय आई फ्लू एपिडेमिक बन रहा है। यानी एक ऐसी बीमारी जो उपेक्षा से ज्यादा लोगों में तेजी से फैलती है और किसी एक स्थान तक सीमित नहीं रहती।
जाने आई फ्लू के पूरे भारत में कितने हैं मरीज
मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक दिल्ली के एक प्राइवेट आई केयर हॉस्पिटल में दिल्ली एनसीआर के कंजेक्टिवाइटिस के 1032 मामले दर्ज किए गए हैं। वही पूरे भारत में 1521 मामले दर्ज किए गए हैं । वहीं पिछले साल जुलाई 2022 इसी अवधि में दिल्ली एनसीआर में 646 मामले दर्ज किए गए थे जबकि इसकी अवधि में पूरे भारत में 1202 मामले दर्ज किए गए थे । कुल मिलाकर पिछले साल के मुताबिक इस साल कंजेक्टिवाइटिस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है।
आई फ्लू के खास लक्षण
आंखों का लाल होना, आंखों में सफेद रंग का कीचड़ आना, आंखों से पानी बहना, आंखों में सूजन आना, आंखों में खुजली और दर्द होना
इस तरह रखे ख्याल
आंखों को गुनगुने पानी से क्लीन करें,
आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें,
लक्षण गंभीर होने पर तुरंत डॉक्टर के पास दिखाएं।