कोहरे के कहर से बसों पर लगा रात मैं ब्रेक
परिवहन निगम का निर्देश बस स्टेशनों और टोल प्लाजा पर रोकी जाएंगी बसें
नई दिल्ली रात 8:00 बजे के बाद अब यूपी परिवहन निगम की बसें नहीं चलेगी कोहरे में बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए बसों का संचालन नहीं करने का फैसला किया गया है इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि अगर मार्ग पर कोहरा पाया जाएगा तो बसों को मार्ग में पड़ने वाले बस स्टेशनों , थाना, पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा पर कोहरा कम होने तक खड़ी करनी पड़ेगी कोहरा हटने के बाद ही इन बसों का संचालन किया जाएगा इस दौरान अगले 1 महीने तक कोहरे को देखते हुए बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई है रात्रिकालीन सेवा वाली 30 फ़ीसदी बसों को दिन में रीशेड्यूल किया गया है रात को 11:00 बजे के बाद से नोएडा और गाजियाबाद से चलने वाली बसों पर रोक लगा दी गई है परिवहन मंत्री के निर्देश मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया है परिवहन निगम मुख्यालय में इसको लेकर ऑनलाइन मीटिंग की गई है|
यात्री जो रात को बस अड्डे पर पहुंचेंगे उनके लिए ठहरने के लिए विशेष स्थान बनाए गए हैं यात्री एवं चालक परिचालक हेतु स्टेशनों पर ठहरने अथवा शौचालय साफ सफाई सुरक्षा के चाक-चौबंद उपाय उपलब्ध कराए गए हैं इन स्टेशनों पर कैंटीन स्टॉल रात दिन खुले रहेंगे प्रबंध निदेशक ने बताया कि बसों का संचालक पूर्व नियोजित ढंग से रात में बंद किया जाएगा जिससे किसी स्टेशन पर अत्यधिक बसें इकट्ठी ना हो तथा यात्रियों को असुविधा ना हो किसी भी परिस्थिति में कोहरे की स्थिति में निगम बसों का संचालन नहीं किया जाएगा कोहरा हटने के बाद बसों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जाएगा आदेश मिलने के बाद परिवहन निगम मुख्यालय ने यात्रियों की सहूलियत के लिए प्लान बनाया और इसे शुरू कर दिया गया है |
घने कोहरे के कारण बस दुर्घटना होने पर संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारी का होगा और संबंधित मार्ग के सभी बसों के चालकों परिजनों को इस संबंध में शीघ्र सूचना देने की कार्यवाही की जाएगी इसी प्रकार निजी बसों की दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित आरटीओ एवं एआरटीओ को इसकी सूचना देना साथ ही स्वयं भी मौके पर पहुंचे | प्रबंध निदेशक ने बताया है कि बसों का संचालन पूर्व नियोजित ढंग से राती में बंद किया जाएगा जिससे किसी स्टेशन पर अत्यधिक बसें इकट्ठा ना हो तथा यात्रियों को असुविधा ना हो
दरअसल यूपी में 2 दिन से कोहरे की कह रहे सोमवार को कोहरे के चलते कानपुर, अलीगढ़ मैनपुरी और हापुड़ में हादसे हुए इन हादसों में 45 गाड़ियां आपस में टकरा गई और 90 लोग घायल हुए हैं वही मंगलवार को कोहरे के कारण लगभग 18 गाड़ियां आपस में टकरा गई बुलंदशहर में कार चालक सहित 8 शिक्षकों को चोट आई है उधर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बस रेलिंग तोड़कर 10 फीट नीचे गिर गई हादसे में एक की मौत हो गई 15 यात्री घायल हो गए सभी हादसे रात 1:00 बजे से सुबह 8:00 के बीच में हुए हैं कोहरे के कारण हुए हादसों को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक सेल और डीजीपी ट्रैफिक ने बैठक की इसके बाद नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट काट दी गई है स्पीड 100 किलोमीटर से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड कर दी गई है जबकि लिंक सड़कों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड कर दी गई है बता दें कि एनसीआर में लगातार ठंड बढ़ने के साथ-साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है और चलते तापमान में भी गिरावट आई है कोहरे के चलते तमाम जगहों पर वाहन चालकों को दिक्कतें भी महसूस हो रही हैं और कई एक्सीडेंट की घटनाएं भी सामने आ रही है ऐसे में नोएडा डिपो ने भी सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ा फैसला लिया है इसके मुताबिक रात 11:00 बजे के बाद बसों का संचालन नहीं किया जाएगा अगर बहुत ज्यादा सवारी है और बहुत ज्यादा आवश्यकता है तो उसके बाद ही किसी बस का संचालन किया जाएगा
आने वाले दिनों तक मौसम विभाग का अनुमान है कि कोहरा लगातार बढ़ेगा इसलिए अलर्ट अभी से जारी कर दिया गया है देर रात और सुबह के समय विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम हो सकती है हादसों को रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं इसके तहत यमुना एक्सप्रेसवे की स्पीड लिमिट को भी कम कर दिया गया है देश के उत्तरी हिस्से के कई इलाकों में मंगलवार सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ था दिल्ली से लेकर यूपी और बिहार तक लोगों की सुबह की शुरुआत कोहरे होने के साथ हुई | मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में मुश्किलें कम नहीं होंगी सैटेलाइट इमेज में यूपी दिल्ली हरियाणा और पंजाब में कोरी की मोटी परत दिखाई दे रही है अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति ऐसी ही रहेगी अचानक छाई फौजी की चादर ने दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचक— बढ़ा दिया और साथ ही इससे सड़क दुर्घटनाओं उड़ाने और ट्रेनों में देरी की समस्या देखी जा रही है