डॉक्टर ने मरीज को चढ़ा दिया दूषित ब्लड ,लाखों रुपए का भरना पड़ा जुर्माना
अमेरिका में एक प्लास्टिक सर्जन पर मरीज के ऊपर दूषित ब्लड चढ़ाने का आरोप लगाया गया है। हालांकि डॉक्टर ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने ब्लड चढ़ाते समय पूरी प्रक्रिया का प्लान किया है। मामला कोर्ट में पहुंचने पर डॉक्टर ने सेटलमेंट के तौर पर लाखों रुपए का जुर्माना भरा है।
डॉक्टर की ओर से मरीजों पर लापरवाही बरतने की खबरें आए दिन आती रहती है इसी बीच एक प्लास्टिक सर्जन के ऊपर दूषित ब्लड चढ़ाने का आरोप लगाया गया है। अमेरिका में एक प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर ने अपने मरीज को मटर के दाने के आकार के प्लास्टिक की बुरिया से दूषित रक्त चढ़ा दिया है । डॉक्टर को इस हमले में आलोचना का शिकार होना पड़ा है। हालांकि कार्ल विलियम स्वार्ज नाम के एक सर्जन ने कोई भी गलत काम करने से इंकार किया है । डॉक्टर का कहना है कि आरोप लगाने वाले लोग पहले से किसी बात को लेकर गुस्सा है। उसके ऊपर गलत उद्देश्यों से मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं।
यह घटना जनवरी 2021 में अमेरिका के मियामी स्थित 305 प्लास्टिक सर्जरी नामक केंद्र में हुई थी । यह मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो डॉक्टर की और से सेटलमेंट किए जाने की बात सामने आई है। डॉक्टर पेनल्टी चुकाने के लिए तैयार हो गया है और उन्हें फीस के साथ ही करीब $14000 (लगभग 12 लाख रुपये) का जुर्माना देने की सहमति जता दी है।
डॉक्टर के वकील ने दिया यह बयान
बता दें कि 34 साल की आरोप लगाने वाली महिला ने साल 2019 में इसी क्लीनिक में एक दूसरे सर्जन से ब्राजीलियन बट लिफ्ट और लिपोसक्शन जैसे सर्जरी कराई थी। उसके बाद वह इसी सर्जरी से संबंधित एडिशनल प्रोसीजर के लिए कॉल विलियम से संपर्क किया। विलियम के वकील ने कहा कि उसके क्लाइंट ने इस प्रक्रिया के पहले सभी अनिवार्य प्रक्रिया का प्लान किया। उन्होंने मरीज से यह भी पूछा कि क्या उन्होंने कोई इंप्लांट्स और इंजेक्शन लगवाया है। जिसके जवाब में आरोप लगाने वाली महिला ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है।
महिला ने लगाया डॉक्टर पर यह आरोप
इस मुद्दे पर जनवरी 2022 में डॉक्टर और मरीज के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हुई । महिला ने डॉक्टर विलियम पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी ठीक से केयर नहीं की है। उनको ऑपरेशन के दौरान दुषित रक्त चढ़ा दिया। हालांकि डॉ विलियम ने कहा कि महिला के आरोप पूरी तरह से आधारहीन है। बट लिफ्ट और लिपोसक्शन ऑपरेशन के दौरान मरीज को चढ़ाया गया रक्त दूषित नही है। इसको लेकर भी एक अंडरस्टैंडिंग हुई है।
डॉक्टर ने भरा जुर्माना
इस कानूनी पचड़े को खत्म करने के लिए और अपने मेडिकल प्रैक्टिस पर फोकस करने के लिए डॉक्टर ने एक सेटलमेंट एग्रीमेंट पर अपनी सहमति जताई है। इस करार के तहत वह आरोप लगाने वाली मरीज को 7500 $ के जुर्माने सहित $6190 की अपनी फीस लौटाएंग, करीब $14000 लौटाएंग।