दिल्ली के व्यक्ति ने बेंगलुरु एयरपोर्ट छोड़ा 80,000 रुपए से भरा बैग, डॉक्यूमेंट सहित मिला बैग
दिल्ली के 60 साल के राजेंद्र सचदेवा ने अपने पूरे परिवार को तब टेंशन में डाल दिया। जब वह अपना कैश से भरा बैग बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही छोड़ आए । बैंक में 80,000 रुपए थे । इस बैग में डाक्यूमेंट्स भी थे। उन्होंने बैग खोने का एहसास तब हुआ जब फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी। हालांकि अपनी बेटी की मदद से वह बैग वापस मिलने में कामयाब रहा।
बेंगलुरु से दिल्ली की यात्रा करने वाले एक पैसेंजर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अपना ₹80,000 से भरा बैग छोड़ दिया, बैग में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी थे। 60 साल के राजेंद्र सचदेवा बेंगलुरु से दिल्ली इंडिगो की 6E 2406 फ्लाइट से रवाना होने वाले थे।29 जुलाई को दो बैगों के साथ ट्रेवल कर रहे थे । बाद में एहसास हुआ कि एक बैग तो वह एयरपोर्ट ही छोड़ आए हैं । उस वक्त वह फ्लाइट में बैठ चुके थे और बैग वापिस लाने का कोई आईडिया भी नहीं आ रहा था।
ऐसे मिला खोया बैग
शुक्रवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अपडेट मिला कि पैसों से भरा बैग मिल गया है। ईमेल के जरिए मिली जानकारी सबसे हैरानी करने की बात यह थी कि बैग में से एक भी चीज गायब नहीं हुई थी । सबसे हैरानी की बात तो यह है कि बैग में से एक भी पैसा इधर से उधर नहीं हुआ था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मैसेज में बताया कि बैग में पूरा ₹80,000 का कैश हैं। एक फैमिली फ्रेंड को एयरपोर्ट से बैग कलेक्ट करने के लिए कहा गया है और अगले हफ्ते तक राजेंद्र सचदेवा के पास बैग भी पहुंच जाएगा |