सावन के महीने में करें पशुपतिनाथ के दर्शन, आईआरसीटीसी लेकर आया है नेपाल घूमने का शानदार टूर पैकेज
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर है । इस मंदिर में साल भर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं । अगर आप भी इस सावन के महीने में नेपाल के पशुपतिनाथ के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक काफी अच्छा टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आप काफी कम पैसों में नेपाल की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी एक नई डिटेल के बारे में
सावन का महीना चल रहा है ऐसे में देश के शिव भक्त अलग-अलग मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए जाते हैं। भारत में कई सारे प्रसिद्ध मंदिर और ज्योतिर्लिंग मौजूद हैं। इसके अलावा भारत के बाहर भी कई सारे प्रसिद्ध शिव मंदिर मौजूद है । भारत के पड़ोसी देश नेपाल में विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर स्थित है इस मंदिर में हर साल भारत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। अगर आप भी इस साल सावन के महीने में नेपाल के पशुपतिनाथ के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक काफी अच्छा टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आप काफी कम पैसों में नेपाल की यात्रा कर पाएंगे । आइए जानते हैं इस टोटके से जुड़ी बात
आईआरसीटीसी (IRCTC) टूर पैकेज
आईआरसीटीसी टूर पैकेज खासतौर पर लखनऊ वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सैलानी लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरकर काठमांडू पहुंचेंगे । टूर के दूसरे दिन सैलानी पशुपतिनाथ के दर्शन करेंगे। पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करने के बाद सैलानी बुध नाथ गुफा का दर्शन करेंगे ,बौद्धनाथ स्तूप का दर्शन के बाद सैलानी पाटन ,दरबार स्क्वायर और रिफ्यूजी सेंटर पर जाएंगे । इसके बाद शाम को सैलानी बुद्ध नीलकंठ भगवान के दर्शन करेंगे।
तीसरे दिन का प्लान
आईआरसीटीसी नेपाल टूर के तीसरे दिन सैलानी काठमांडू से पोखरा के लिए रवाना होंगे तो रास्ते में सैलानी मनोकामना मंदिर के दर्शन करेंगे ,टूर के चौथे दिन सैलानी सरंगकोर् से हिमालय के बीच से होने वाले सूर्य देव के दर्शन करेंगे। इसके बाद सैलानी बिनह्रबासिनी मंदिर के दर्शन करेंगे | बिनह्रबासिनी मंदिर का दर्शन करने के बाद सैलानी डेविस फॉल की सैर पर जाएंगे । इसके बाद सैलानी गुप्तेश्वर मंदिर के भी दर्शन करेंगे । नेपाल टूर के पांचवे दिन सैलानी काठमांडू के लिए रवाना होंगे । काठमांडू से ही टूर के आखिरी दिन सैलानी वापस लखनऊ के लिए निकल जाएंगे।
टूर का किराया
आईआरसीटीसी के इस 6 दिन और पांच रातों वाले टूर पैकेज के लिए आपको ₹38,800 का किराया चुकाना होगा। इस टूर पैकेज में आपको होटल में रुकने की सुविधा ब्रेकफास्ट ,लंच ,डिनर और फ्लाइट की टिकट का इंतजाम शामिल है।