यूपी में बच्चों के लिए शुरू होगा रोजाना टीकाकरण अभियान

यूपी में बच्चों के लिए शुरू होगा रोजाना टीकाकरण अभियान

 डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की शुरुआत शहरी चिकित्सालयों में होगा टीकाकरण

 प्रदेश को खसरा मुक्त बनाने के मकसद से अब विशेष टीकाकरण अभियान का  अभियान शुरू हो गया है |साल के अंत तक खसरा उन मूल्यों के लक्ष्यों को सरकार देने के लिए उत्तर प्रदेश में विशेष टीकाकरण पखवानों  का आयोजन किया जाएगा

 गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और यू एन आई एन आई सी ई एफ की वर्कशॉप के दौरान इस अभियान का शुभारंभ किया उन्होंने बताया कि जनवरी फरवरी-मार्च में प्रदेश के सभी  शहरी क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण सूत्रों का आयोजन किया जाएगा 15 फरवरी से जिला महिला चिकित्सालय और संयुक्त चिकित्सालयों और शायरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार से रविवार तक नियमित टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में  पिछले वर्षों में किए गए कार्यों के परिणाम स्वरूप प्रदेश में एनएफएचएस बोर के समक्ष एनएचएस पाइप में प्रति रक्षक की दर 51% से बढ़कर 69% हुई है |

यह प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए गुणवत्तापरक कार्यों का परिणाम है  उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक राष्ट्रीय सर्वे में पाया गया कि शहरी क्षेत्रों में पूर्ण पति रक्षक के विकास की 10 ग्रामीण क्षेत्रों के उपेक्षा काम है शायरी क्षेत्रों में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता को महसूस किया गया अब से जिला चिकित्सालय और शायरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना टीकाकरण किया जाएगा इस दौरान प्रदेश में एमआर  एलिमिनेशन रोड मैप का अनावरण  और शायरी चिकित्सकों में प्रतिदिन टीकाकरण की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया | 

प्रदेश भर में विशेष टीकाकरण  पखवाड़े का आयोजन  9 जनवरी से 20 जनवरी, 13 फरवरी से 24 फरवरी, 13 मार्च से 24 मार्च के बीच किया जाएगा इसके साथ ही नियमित टीकाकरण की गतिविधियां प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में चलती रहेगी खसरा और रूबेला उन्मूलन के विषय में बात करते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहां है कि दिसंबर 2022 में प्रदेश के समस्त जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी 0-5  वर्ष के बच्चों को सूचीबद्ध कर उनकी टीकाकरण स्थिति का संकलन किया इस सर्वे में 0-5  वर्ष की आयु में ढाई करोड़  बच्चे पाए गए | 

सर्वे में पाया गया कि इसमें से लगभग 500000 से अधिक बच्चों ने अपनी  पेंटा-1  की खुराक और 700000 से अधिक बच्चों ने खसरा टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है इन छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण पूर्ण करने के उद्देश्य से टीकाकरण  पखवाड़ो का आयोजन किया गया है | पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि  कॉविड प्रबंधन  और टीकाकरण में  उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल रहा है और अब खसरा और रूबेला उन्मूलन के विषयों में भी हम ऐसे ही बनाने की आशंका रखते हैं

 मीडिया कार्यशाला में पार्थ सर्थी सेन शर्मा ने एक प्रतियोगिता की थी घोषणा की जिसमें लोगों को 1 से 2 मिनट के टीकाकरण संबंधी लघु वीडियो बनाकर एनएचएम एवं स्वास्थ्य विभाग के फेसबुक ट्विटर एवं यूट्यूब पेज पर टैग करने को कहा उन्होंने कहा कि तीन वीडियो बनाने वाले को एक लाख, 50,000 और 25000 धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के चीफ ऑफ फील्ड ऑफिस श्री जगरी अनमने का जीवन और संपूर्ण टीकाकरण हर बच्चे और बच्ची का अधिकार है शिशु एवं बाल मृत्यु दर को कम करने में टीकाकरण की भूमि है जिन बच्चों का टीकाकरण पूर्ण होता है यह स्वस्थ रहते हैं स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और अपनी क्षमता को पूरा करते हैं  जकारी  एडम ने मीडिया बंधुओं से बाल अधिकार चैंपियन बनने का आवाहन करते हुए कहा पोलियो कैंप और कोविड-19 की लड़ाई  मीडिया के सहयोग के बिना  संभव नहीं है खसरा और रूबेला उन्मूलन का लक्ष्य भी मीडिया के सहयोग से उत्तर प्रदेश सभी राज्यों से पहले हासिल कर सकता है | 

मीडिया को संबोधित करते हुए मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आपण यू ने कहा कि टीकाकरण सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से कवच पोर्टल को डिजाइन किया गया है इसे प्रदेश के बच्चों का डाटा दर्ज किया जा रहा है ताकि सभी बच्चों की  नामवार गणना की जा सके  और उन बच्चों या समूह की पहचान की जा सके जिसका टीकाकरण अधूरा रहा है

 महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश डॉक्टर रेनू वर्मा ने कहा कि संस्था एवं रूबेला के उन्मूलन के लक्ष्य को पाने के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना है और हमें मीडिया की भी अहम भूमिका है प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति विशेष टीकाकरण पखवाड़े की आवश्यकता और किए जा रहे प्रयासों के बारे में उत्तर प्रदेश के राज्य  पति रक्षक अधिकारी डॉ अजय गुप्ता और महाप्रबंधक नियमित टीकाकरण डॉ मनोज शुक्ला ने प्रस्तुतीकरण दिया और समस्त 5 वर्ष से छोटे बच्चों के टीकाकरण का आह्वान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

vulkan vegas, vulkan casino, vulkan vegas casino, vulkan vegas login, vulkan vegas deutschland, vulkan vegas bonus code, vulkan vegas promo code, vulkan vegas österreich, vulkan vegas erfahrung, vulkan vegas bonus code 50 freispiele, 1win, 1 win, 1win az, 1win giriş, 1win aviator, 1 win az, 1win azerbaycan, 1win yukle, pin up, pinup, pin up casino, pin-up, pinup az, pin-up casino giriş, pin-up casino, pin-up kazino, pin up azerbaycan, pin up az, mostbet, mostbet uz, mostbet skachat, mostbet apk, mostbet uz kirish, mostbet online, mostbet casino, mostbet o'ynash, mostbet uz online, most bet, mostbet, mostbet az, mostbet giriş, mostbet yukle, mostbet indir, mostbet aviator, mostbet casino, mostbet azerbaycan, mostbet yükle, mostbet qeydiyyat