आम आदमी के नेताओं और केजरीवाल ने सुरक्षाकर्मियों पर लगाया सिसोदिया पर दुर्व्यवहार करने का आरोप
मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस का जवाब आया है । दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात का दुष्प्रचार है। वीडियो में देखा जा रहा है कि जैसे पत्रकारों ने सिसोदिया से केंद्र के हालिया अध्यादेश पर सवाल किया तो वह कुछ बोलने लगे उनके बोलते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए उन्हें अंदर ले गई।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में ले जाते वक्त दिल्ली पुलिस ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया है। आप के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है । केजरीवाल का कहना है कि क्या दिल्ली पुलिस को ऐसे करने के लिए ऊपर से कहां गया है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर दुर्व्यवहार के आरोप को खारिज कर दिया है।
दरअसल दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मनी लौन्ड्रिंग के मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत जून तक बढ़ा दी है। इसी बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सिसोदिया का एक वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
आतिशी ने मनीष सिसोदिया का वीडियो शेयर किया है उसमें एक पुलिस वाला उनके गले में हाथ डालकर दबोच कर ले जाते दिखाई दे रहा है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग कर डाली |
वीडियो में देखा जा रहा है कि जैसे पत्रकारों ने मनीष सिसोदिया से केंद्र के हालिया अध्यादेश पर सवाल किया तो वह कुछ बोलने लगे उनके बोलने से ही दिल्ली पुलिस बहुत तेजी से उन्हें अंदर ले गई । यह बकाया कब हुआ जब उन्हें पेशी के लिए कोर्ट ले जा रहे थे ।
इसी वीडियो को अतिशी ने ट्वीट किया । जिसे शेयर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है क्या पुलिस को ऐसे करने के लिए ऊपर से आर्डर दिए गए हैं।
इसके अलावा दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एक वीडियो शेयर किया है | क्या पुलिस को इस तरह मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए मोदी जी ने कहा है। दिल्ली पुलिस को इस अफसर को तुरंत सस्पेंड कर देना चाहिए |
मनीष सिसोदिया के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस का जवाब आया है । दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस विभाग की दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है। वीडियो में प्रभावित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी । न्यायिक अभिरक्षा कस्टडी में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि कानून विरुद्ध है।