Google और Microsoft के इंटरव्यू निकालने वाला चैट ChatGPT, UPSC एग्जाम में हुआ फेल ,लोग बोले क्या आईएएस बनेगा रे तू
एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन ने कहा, चैट जीबीटी के पास सितंबर 2021 तक की जानकारी है ,इसलिए यह वर्तमान घटनाओं पर सवालों के जवाब नहीं दे पा रहा हालांकि ChatGPT ने अर्थव्यवस्था और भूगोल जैसे विषयों के सवालों के गलत जवाब दिए जिसका समय से कोई लेना-देना नहीं था |
AI टूल Chatgpt ,जिसने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल में एमबीए प्रोग्राम और यूएस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया था, वह भारत में यूपीएससी का एग्जाम में फेल हो गया एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन का दावा है कि चैट जीबीटी दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास नहीं कर पाया | 4G बेटी ने यूपीएससी सिविल सर्विस फ्री 2022 प्रश्न पत्र के सेट ए से सभी सवालों का जवाब दे की कोशिश की थी
रिपोर्ट के मुताबिक टूल उनमें से केवल 547 सही जवाब दे सका जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 87.54 था जो बताता है कि ChatGPT दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा को पास नहीं कर सका।
चैट जीबीटी से जब यह पूछा कि क्या वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर सकता है? तो इस ऐप में कोई निश्चित जवाब नहीं दिया इसमें अपने जवाब में कहा “ यही भाषा मंडल के रूप से मेरे पास यूपीएससी परीक्षा और उसे जुड़े विषय सुमित ज्ञान और जानकारी का विशाल भंडार है | हालांकि यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए ना केवल ज्ञान महत्वपूर्ण कौशल आवेदन क्षमता और टाइम मैनेजमेंट की जरूरत होती है इसलिए मैं इस बात का निश्चित रूप से उत्तर नहीं दे सकता मैं UPSC की प्री परीक्षा पास कर सकता हूं या नहीं। |
एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन ने कहा है की चैट जीबीटी के पास सितंबर 2021 तक की ही जानकारी है इसलिए वह वर्तमान घटनाओं पर सवालों के जवाब नहीं दे पाया हालांकि चैट जीबीटी ने अर्थव्यवस्था और भूगोल जैसे विषयों की सवाल के जवाब दिए जिसका समय से कोई लेना-देना नहीं था
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों का इंटरव्यू चुटकियों में निकाल देने वाला चैट जीबीटी जब यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं कर पाया तो सोशल मीडिया कई UPSC एस्पिरेंट्स और यूजर्स ने ChatGPT पर काफी मीम शेयर कर, उसके मजे भी ले लिए।