बदलाव :- दिल्ली नगर निगम में 15 साल से कब जाई सीट भाजपा को आम आदमी पार्टी ने हराया एमसीडी में आप ने झाड़ू फिराई
दिल्ली नगर निगम में पहली बार आम आदमी पार्टी ने झाड़ू फिर आई है बुधवार को आए चुनाव के नतीजों में 164 वोटों की जीत के साथ आम को स्पष्ट बहुमत मिला वही 1:30 दशक से भाजपा को 104 और कांग्रेस को महज 9 सीट मिली इस लिहाज से आम आदमी पार्टी की महिला नेता का महापौर बना तय माना जा रहा है रुझान जीतने के बदले :- 8:00 बजे मतगणना की शुरुआत चरण में भाजपा ने आम आदमी पार्टी को सीधी टक्कर दी रुझानों में कई बार दोनों दलों की सीटें बराबर भी दिखाई दी अंत में आम आदमी पार्टी को बहुमत से जीत प्राप्त हुई दिग्गजों के इलाके में हार एमसीडी चुनाव में दोनों बड़े दलों के कई दिग्गज अपने इलाकों की पार्टी को खास सफलता नहीं दिला पाए हैं भाजपा सांसद गौतम गंभीर और मनोज तिवारी को छोड़कर अन्य के सांसदों क्षेत्र में पार्टी को ज्यादा 10 सीट गवानी पड़ी है दिल्ली कैबिनेट में शामिल सिसोदिया सत्येंद्र जैन गोपाल राय किशन गहलोत के विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन फीका रहा |
दिल्ली का जनादेश :- आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले 26 25 फ़ीसदी से बढ़कर 42 फ़ीसदी हो गया है
भाजपा का जनाधार 3% बढ़ा लेकिन 15 वर्ष बाद एमसीडी हाथ से छुट्टी पिछली बार तीनों मेयर भाजपा के थे कांग्रेसका मत प्रतिशत आधारा पार्टी का वोट प्रतिशत 21k घटकर 11 फ़ीसदी पर आ गिरा |
हार जीत के कारण
नाराजगी भाजपा के एमसीडी में 15 साल के कार्यकाल में निगम के कई मुद्दों को लेकर मतदाता नाराज नजर आए
चुनावी मुद्दे आपने कूड़े के पहाड़ हटाने और साहब दिल्ली की गारंटी देकर भाजपा की असफलता गिराई पहले से जारी मुक्त सुविधाओं को बढ़ाया
अपील का असर प्रचार के बाद एक दूसरे के कामकाज में भ्रष्टाचार उजागर करने की ओर लगी विकास करने वाली और इमानदारी सरकार को मौका दिया गया
अरविंद केजरीवाल
भाजपा को लगातार चौथी बार इतनी सेठ देकर जनता ने इस बार विश्वास दिलाया है सभी भाई बहनों को धन्यवाद और पार्टी के कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट करते हो
मनोज तिवारी
जनादेश स्वीकार है कुछ प्रत्याशी ने बेहतर प्रदर्शन किया है हमें शांति पूर्व प्रचारक कम प्रयोग किया गया था लेकिन हम सब सफल नहीं रहे हो सके
अनिल चौधरी :- नाराजगी भाजपा के एमसीडी में 15 साल के कार्यकाल में निगम की तंगहाली समेत कई मुद्दों को लेकर मतदाता नजर आए चुनावी मुद्दे आपके कूड़े के पहाड़ हटाने और साहब दिल्ली के गांधी देकर भाजपा की असफलता गिनाई पहले से जारी मुफ्त सुविधाओं का प्रभाव अपील का असर प्रचार के दौरान एक दूसरे के कामकाज में भ्रष्टाचार उजागर करने की गई विकास करने वाली और इमानदारी सरकार की कांग्रेसी की अपील असर आ गई सबसे कम अंतर से हार चितरंजन पार्क में आपके आशु चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी को 44 वोटों से हराया