₹20,000 का चालान कैमरो ने काटा, वाहन चलाते वक्त हो जाए अलर्ट
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर उल्टी दिशा में वाहनों के फराटे भरने की खबर सामने आ गई है। इससे एक्सप्रेस वे पर हादसे भी बढ़ने लगे हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। वाहन का चालान करने के साथ ही वाहन मालिक के खिलाफ अन्य धाराओं में भी चालान किए जा रहे हैं।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर उल्टी दिशा में वाहनों के फराटे भरने की संख्या बढ़ती जा रही है । जिससे बहुत सारे लोग हादसों का शिकार भी होते जा रहे हैं। वही एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहनों की भी कतार लगती जा रही है जबकि इन वाहनों को एक्सप्रेस वे पर पाबंदी लगाई गई है। ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए वाहनों का चालान काटना शुरू कर दिया है। एक्सप्रेस-वे पर यूपी गेट से हरियाणा की एक कार उलटी दिशा में प्रवेश कर रही थी जिसका चालान ₹20,000 काटा गया है।
एक्सप्रेस-वे पर लगे ATMS सिस्टम से चालान काट कर ट्रैफिक पुलिस के पास भेज दिया गया है । कहा जा रहा है कि वाहन का चालान काटने के साथ ही वाहन मालिक के खिलाफ कई धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। ताकि उलटी दिशा में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सके।
उलटी दिशा में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस से उल्टी दिशा में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है । इसके साथ ही वाहन चलाने वालों के खिलाफ कई अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है । उल्टी दिशा में सबसे ज्यादा वाहनों का प्रवेश यूपी गेट से होता है NHAI ने ट्रैफिक पुलिस से मांग की है कि रिपब्लिक ऑफ यूपी गेट में और पुलिस बल तैनात किए जाए ताकि उलटी दिशा में वाहनों पर रोक लगाई जा सके। एक बार वाहन के प्रवेश करने पर उसे रोकने में 20 से 25 मिनट लग जाते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी का डर हमेशा बना रहता है।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बढ़ रहे हैं हादसे
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ही उल्टी दिशा से बस ने कार सवार को टक्कर मारी थी जिससे 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी । वही हाल ही में एक्सप्रेस वे पर एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई थी। वही हाल ही में एक बाइक सवार की कार से टक्कर हो गई बाइक में पीछे बैठी महिला को काफी चोट आई है वाहन चालक उल्टी दिशा से एक्सप्रेस वे पर चढ़ जाते हैं। उल्टी दिशा से वाहन चढ़ते ही नहीं बल्कि टोल प्लाजा के आगे भी मेन लेन पर वाहन उलटी दिशा में आते जाते हैं । कोई प्रतापपुरा से उल्टी दिशा में चल रहा है। तो कोई भोजपुर और डासना से उलटी दिशा में दाखिल हो रहा है ।उन्हे कई बार कोई रोकने वाला नजर नहीं आ रहा है।
एक्सप्रेस-वे पर मनमानी जारी
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है । नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने ₹20,000 का चालान भी काटना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद एक्सप्रेस वे पर प्रतिबंधित वाहन धड़ल्ले से दौड़ते जा रहे हैं। बाइक सवार किनारे चलने की वजह मुख्य लेन में भी घुस जाते हैं जिस पर भारी वाहन चलते हैं। इसे किसी भी तरह के हादसे का डर बना रहता है |