50 साल की सर्दी का टूटा रिकॉर्ड, दिन में भी लखनऊ और कानपुर में सर्द हवाएं
दिल्ली में पिछले 122 साल में इतनी ठंड नहीं पड़ी, पूरे उत्तर भारत में चल रहा है शीतलहर का तांडव
रामपुर में सर्दी ने इस सीजन में ठंड का 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो पिछले 9 सालों में जनवरी के किसी दिन में सबसे ज्यादा दिन ठंडा रहता है जनवरी की शुरुआत में दिन में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ती है जनवरी की शुरुआत में देश भर में रिकॉर्ड और सर्दी पड़ रही है सर्दी ने मध्यप्रदेश के भोपाल में 22 साल पंजाब में 19 और हरियाणा में एक 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है पूरे उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट है |
उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है| कानपुर में ठंड ने 50 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिन में ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है इसके चलते यूपी राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर बढ़ेगी
देश की राजधानी में मंगलवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा है अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम यानी 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है |
उत्तर प्रदेश में कानपुर में मंगलवार रात ठंड का 50 साल का रिकॉर्ड टूटा है | यहां पारा 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है वहीं राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 12 साल बाद दिन में भीषण सर्दी पड़ी है | यहां अधिकतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है वरिष्ठ मौसम विभाग आरके जेनामनी ने कहा है कि दिल्ली में 26 जनवरी के बाद सर्दी और बैंक का रूप धारण करेगी हालांकि दिल्ली पंजाब और हरियाणा में 2 फरवरी तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और दिल्ली में इस साल जनवरी में ठंड का 122 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है
मौसम का पूर्वअनुमान लगाने वाली एजेंसी का कहना है कि कोल्ड डे के हालात पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन और बने रहने के आसार है मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गोल्ड डे और कुछ हिस्सों में सीवियर गोल्डे यानी भीषण ठंड का कहर अगले दो-चार दिन में देखने को मिल सकता है पंजाब हरियाणा यूपी और उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन और गलन कायम रहेगी तेज हवाओं के कारण शीतलहर का प्रकोप जारी रहेग।
मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है यानी न्यूनतम पारा 2 डिग्री से 4 डिग्री तक पहुंच सकता है इसके अलावा कई जिलों में बर्फीली हवा चलेगी बरेली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री झांसी में 6 डिग्री और मेरठ में साडे 5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है |
csa यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के प्रभारी डॉक्टर सुनील पांडे ने बताया कि कानपुर में 1972 के बाद इतनी भीषण ठंड पड़ रही है यहां न्यूनतम पारा 2 डिग्री और अधिकतम 12 डिग्री दर्ज किया गया है जिले में 8 जनवरी तक कोल्ड वेव असर जारी है |
यहां 1972 मैं पारा 2 डिग्री से नीचे पहुंचा था आंचलिक विभाग केंद्र लखनऊ में कार्यवाहक निदेशक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि मंगलवार को दिन का तापमान 10.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया इससे पहले 12 साल पहले यानी 5 जुलाई 2011 को दिन का तापमान 10.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है उन्होंने मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज,गोंडा,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर शामिल है इसके अलावा सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहपुर और झांसी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है यानी यहां कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और पारा 2 से 4 डिग्री तक पहुंच सकता है