अपनी शादी में बुक करवाएं हेलीकॉप्टर, जाने कितने रुपए होंगे खर्च
आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ हटकर करना चाहते हैं। ऐसे में बहुत से लोग हेलीकॉप्टर बुक करवाते हैं । लेकिन सबके मन में यही सवाल आता है कि आखिर बरात के लिए हेलीकॉप्टर कैसे बुक किया जाता है और कितने पैसे खर्च होते हैं ऐसी तमाम जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ना कुछ नया तरीका अपनाते हैं । बहुत से लोग इस मौके पर कुछ हटकर करते हैं ताकि वह इन यादों को जीवन भर संवार कर रख सकें | ऐसे ही पिछले कुछ सालों में बहुत से लोग अपनी शादी में हेलीकॉप्टर बुक कराने लगे हैं। इसी तरह अगर आप भी चाहते हैं कि अपनी शादी भी यादगार रहे तो आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं तो आप वेडिंग के लिए हेलिकॉप्टर बुक कर सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि भारत में शादियों में बुक किए जाने वाले हेलीकॉप्टर का खर्च कितना आता है?
हेलीकॉप्टर बुक करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप किसी भी गाड़ी की तरह इसे बुक कर सकते हैं । इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस आपको किसी भी ट्रैवल एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा। आजकल ऐसी कई एजेंसी है जो इस तरह की सुविधाएं मुहैया कराती हैं |
हेलीकॉप्टर बुकिंग में होने वाले खर्च की अगर बात करें तो इसमें हर हेलीकॉप्टर और दूरी के आधार पर खर्च तय किया जाता है। मौजूदा समय में कई तरह के हेलीकॉप्टर की बुकिंग की जा रही है। जिसमें अलग-अलग चीज के हेलीकॉप्टर शामिल है । वैसे इस समय पायलट समेत तीन लोगों के बैठने वाले हेलीकॉप्टर ज्यादा चलन में है। हेलीकॉप्टर की बुकिंग के पैसे हर घंटे के आधार पर तय किए जाते हैं। अगर आपको ज्यादा दूरी पर जाना हो तो इसकी फीस ज्यादा वसूली जाती है। वैसे आमतौर पर कम से कम 2 घंटे के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया जाता है। अगर इससे ज्यादा चार्ज लगता है तो इसमें हर घंटे के हिसाब से पैसे जोड़ें जाते हैं। कुल मिलाकर अगर आप भी हेलीकॉप्टर बुक कराना चाहते हैं तो आपको हर घंटे के हिसाब से पैसे देने होंगे।
कितने रुपए होंगे खर्च?
आमतौर पर हेलीकॉप्टर 2 घंटे के लिए बुक होता है इसमें ₹2लाख से लेकर ₹2.5 लाख तक खर्च हो सकते हैं । इसके बाद जितने घंटे बढ़ेंगे उस हिसाब से किराया बढ़ेगा हर घंटे के 50,000 से ₹70,000 तक लग सकते हैं । अगर हेलीकॉप्टर को कहीं दूर गांव तक लेकर जाना है तो उसका खर्च अलग होगा। अगर शादी का कार्यक्रम शहर के नजदीक है तो उसका खर्च कुछ कम हो सकता है। फिलहाल इस खर्च का कोई फिक्स रेट नहीं है