काला सोना कर देगा आपको मालामाल जाने घर बैठे कैसे शुरू कर सकेंगे इस बिजनेस को ➖
मुर्रा भैंस पालकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं इस नस्ल की भैंस अन्य नस्लों के मुकाबले बेहतर मानी जाती है इन भैंस की कीमत लाखों रुपए तक होती है इसे काला सोना भी कहते हैं इन भैंसो की डिमांड सबसे ज्यादा होती है अगर इन भैंसो की बेहतर रखवाली की जाए तो 20 से 230 लीटर दूध हासिल कर सकते हैं।
मौजूदा समय में लोग अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जो नौकरियों के साथ अलग कमाई का जरिया चाहते है ऐसे में अगर आप नौकरी के साथ-साथ अपनी आमदनी में इजाफा करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर आईडिया दे रहे हैं इस आईडिया में आपको सिर्फ सुबह शाम टाइम निकालना होगा इतने में ही आप लाखों रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जो नौकरी के साथ इस बिजनेस को कर रहे हैं और अच्छा इनकम बना कर पा रहे हैं आपका बिजनेस करने का मन है तो आप भैंस पाल कर डेरी से जुड़े बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं।
दरअसल भैंसों की नस्ल में मुर्रा सबसे बेहतर मानी जाती है इस नस्ल की भैंसों की मांग भी काफी है पैसों में से इसकी नस्ल का एक खास महत्व है जिसकी वजह यह है कि इसकी कद काठी अच्छी होती है और अन्य नस्लों के मुकाबले दूध भी देती है और भैंस की नस्ल पालन को कुछ काला सोना भी कहते हैं।
क्या है मुर्रा भैंस की पहचान
मुर्रा भैंस की पहचान की बात करें तो इसे दूर से पहचाना जा सकता है इस नस्ल के पशुओं का रंग काला होता है और सिर्फ का साइज काफी छोटा होता है वही सिंह की बात की जाए तो यह चलने की तरह होती है इसकी कुछ भी अन्य देशों के मुकाबले काफी अच्छी होती है उसकी लंबाई काफी अधिक होती है मोरे नस्ल की भैंस का वजन दूसरी भैंसों के मुताबिक काफी अधिक होता है आमतौर में ऐसी वैसे हरियाणा पंजाब जैसे इलाकों में अधिक पाला जाती है इस नस्ल की भैंसों का इस्तेमाल एचडी मिस्र की रैलियों में किया जाता है ताकि यह डेरी प्रोडक्शन को बेहतर बनाया जा सके।
अगर आप मुर्रा भैंस पालना चाहते हैं तो इससे अच्छी ( बेहतर) कमाई कर सकते हैं | डेयरी से जुड़ा बिजनेस सुरु कर सकते है यह भैंस अधिक दूध देती है मुर्रा भैंस रोजाना 20 लीटर तक का दूध दे सकती है यह आमतौर पर नस्ल की भैंसों के मुताबिक 2 गुना देती है इतना ही नहीं अगर आप मुर्रा नस्ल की भैंसों को अच्छे से खिलाया जाए उसकी बेहतर रखवाली की जाए तो यह दूध 30 से 35 लीटर तक दे सकती है
इन भैंसों की कीमत लाख रुपए से शुरू होकर 3-4 लाख तक जाती है अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह पालना पशुपालन के लिए कितना फायदेमंद है।