भय और नफरत के खिलाफ है भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी ने कहां भाजपा और RSS तपस्या का सम्मान नहीं करती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा है कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा समाज में चलाई जा रही नफरत और भय के साथ-साथ बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ है राहुल ने यात्रा को लेकर कहा हम इसे तपस्या के रूप में देख रहे हैं उन्होंने सलाह दी कि पैदल मार्च तपस्या और आत्मचिंतन के लिए है उनका कहना है कि कांग्रेस तपस्या में विश्वास करती है जबकि भाजपा पूजा का संगठन है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस तपस्या का सम्मान नहीं करते हैं बल्कि वह चाहते हैं कि उनकी पूजा करने वाले लोगों का ही समान हो गांधी ने कहा यात्रा का उद्देश्य लोगों को देश की सच्ची आवाज सुनना है
एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा एक बात जो मैंने समझी है वह यह है कि यहां लड़ाई असल में राजनीतिक नहीं है | सतही तौर पर राजनीतिक लड़ाई है जब हम बसपा और TRS से लड़ते हैं तो यह राजनितिक मुकाबला होता है उन्होंने हरियाणा के क्षेत्र में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा जिस दिन RSS ने इस देश की संस्थाओं को नियंत्रित किया, लड़ाई राजनीतिक नहीं रही जब यह एक अलग लड़ाई बन गई है आप इसे विचारधारा की लड़ाई कह सकते हैं धर्म की लड़ाई कह सकते हैं या इससे कोई रूपरेखा दे सकते हैं, लेकिन यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है
उन्होंने आगे कहा यदि आप कांग्रेस पार्टी के इतिहास को देखें तो आपने कहा कि कार्यकर्ताओं में एक ऊर्जा है यह तपस्या से बना एक संगठन है उन्होंने दावा किया कि भाजपा पूजा का संगठन है उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस दोनों चाहते हैं कि लोग उनकी पूजा करें RSS चाहता है कि उनकी जबरन पूजा की जाए मोदी जी यह चाहते हैं इसलिए वह आप से नहीं मिलते कि उनकी जबरन पूजा की जाए और देश के सभी लोग उनकी पूजा करें उन्होंने कहा कि कांग्रेसका जवाब केवल यही है कि यह तपस्या है बाकी कुछ नहीं राहुल गांधी ने कहा है कि इसलिए यह यात्रा सफल है क्योंकि ना केवल कांग्रेसी या एक व्यक्ति तपस्या कर रहा है बल्कि लाखों लोग तपस्या कर रहे हैं यही यात्रा का संदेश है उन्होंने कहा कि तपस्या हुनर और काम का सम्मान होना चाहिए उन्होंने कहा है कि भाजपा और RSS का कहना है कि तपस्या का सामान नहीं होना चाहिए और जो लोग उनकी पूजा करते हैं केवल उनका सम्मान होना चाहिए नया नोट बंदी ने गरीबों को तपस्या का सम्मान किया हरगिज़ नहीं यह तपस्या पर हमला था राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आर एस एस धन का उपयोग कर संस्थाओं पर कब्जा कर रहे और लोगों को डरा धमका कर देश को जबरन पूजा करने की ओर ले जा रहे हैं कांग्रेश के पूर्व अध्यक्ष ने किसानों की दुर्दशा के मुद्दे पर भी भाजपा व केंद्र सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा एक किसान को हर तरफ से खेला जा रहा है उन्होंने कहा कि किसान ईंधन और यूरिया की कीमतों से प्रभावित हुआ है उन्होंने आरोप लगाया कि देश की किसानों पर हमला किया जा रहा ह।