अगर केस मजबूत हो तो बेल पर रोक संभव है
सिर्फ चार्जशीट फाइल करने से नहीं रद्द की जा सकती जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि केवल चार्जशीट मोबाइल करना किसी आरोपी की जमानत रद्द करने का आधार नहीं हो सकता सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर चार्जशीट में आरोपी के खिलाफ खास और दमदार केस बनता है तो उसकी बेल रद्द की जा सकती है
जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस सीटी रवी कुमार की बैच ने काकी महेश चार्जशीट दायर करने से जमानत नहीं हो सकती जब तक किसी कोट इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाता कि आरोपी ने गैर जमानती अपराध किया है और उसके खिलाफ एक मजबूत केस बन रहा है इसके अलावा दूसरी अदालतों को भी जमानत रद्द करने की याचिका पर विचार करने में नहीं रोका जा सकता है सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हवाई विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में एरा गंगी रेड्डी की जमानत रद्द करने से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की | कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर तेलंगाना हाई कोर्ट को विचार करने का निर्देश भी दिया गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजेश्वर रेडी के छोटे भाई और मौजूदा मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के चाचा विवेकानंद रेड्डी की 15 मार्च 2019 को पुलिवेंदुला स्थित उसके आवास पर हत्या कर दी गई थी
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई और मौजूदा मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के चाचा विवेकानंद रेड्डी की 15 मार्च 2019 को पुलिवेंदुला स्थित उसके आवास पर हत्या कर दी गई थी गंगी रेड्डी की जमानत रद्द करने को लेकर जीरह इसी महीने की 5 तारीख को खत्म हो गई थी,जस्टिस एमआर शाह की बेचने पिछली सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रख लिया था | सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाई कोर्ट को यह तय करने का निर्देश दिया है कि केस मेरिट के आधार पर जमानत की जाए या नहीं| सुप्रीम कोर्ट ने कहा पहले जमानत देते समय मेरिट पर विचार नहीं किया जाता था अब तेलंगाना हाई कोर्ट को सभी पहलुओं पर विचार करना है और फैसला लेना है
ऐसे मामले जिनमें उम्रकैद, फांसी या 10 साल से ज्यादा की जेल होती है उसमें पुलिस को 90 दिन के भीतर चार्जशीट पेश करनी होती है अन्य मामलों में यह समय मैच 7 दिन का होता है अगर इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर इस वक्त में चार्जशीट पेश करने असफल रहता है तो सीआरपीसी धारा 167 (2) के तहत किसी भी गिरफ्तार आरोपी को जमानत दी जा सकती है इसे डिफॉल्ट बैल कहा जाता है