शिमला में पहाड़ी ढहने से करीब 4 घर गिरे ,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, 2 लोगों की मौत
शिमला में कृष्णानगर इलाके में भारी भूस्खलन के बाद कई घर बह गए जिसमें काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि मकान के मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जिस समय भूस्खलन हुआ उस समय के भयावह दृश्य कैमरे में कैद हुए हैं । न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक ए एन आई द्वारा जारी किए गए दृश्यों में घर के पास एक बड़े पेड़ गिरते हुए दिख रहा है और फिर अचानक झटके से कई बहुमंजिला मकान पल भर में ढेर हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में कृष्णा नगर इलाके में भारी भूस्खलन के बाद कई घर तबाह हो गए हैं । जिसमें काफी ज्यादा नुकसान हुआ है बताया जा रहा है कि मकान के मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जिस समय भूस्खलन हुआ उस समय के भयानक दृश्य कैमरे में कैद हो गए हैं । न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक ए एन आई द्वारा जारी किए गए दृश्यों में घर के पास एक बड़ा पेड़ गिरता हुआ नजर आ रहा है और फिर अचानक झटके से कई बहुमंजिला मकान पल भर में ढेर हो गए । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखी ने ए एन आई से बात करते हुए कहा कि बचाव के दौरान 2 लोगों की जान चली गई है।
हिमाचल में हुई अभी तक 60 लोगों की मौत
मीडिया से बात करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुखी ने बताया कि घटना में 2 लोगों की जान चली गई है लगातार बारिश से राज्य में अब तक कुल 60 लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल में कल यानी 16 अगस्त के दिन स्कूल और बाकी के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। समर हिल इलाके में भी शव बरामद हो रहे हैं। मै लोगों से अनुरोध करता हूं कि यदि कोई दरार आती है तो वह अपने घरों को खाली कर दें। अधिकारियों ने कहा कि सुबह कुछ घरों में दरारें आ गई जिसके बाद अधिकांश निवासियों ने उन्हें खाली कर दिया था।
मलबे में फंसे हैं कई लोग
स्थानीय पार्षद बिटु पन्ना ने कहा है कि बूचड़खाने के अंदर मौजूद कम से कम 2 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है । स्लाइड की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंची एक महिला ने न्यूज़ एजेंसी को बताया मेरे पति मलबे में फंसे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के बाद 50 से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं । वहीं राज्य में बारिश की वजह से काफी नुकसान हो रहा है। वही भूस्खलन की वजह से कई सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। अधिकारियों ने सोमवार यानी 14 अगस्त को बयान देते हुए कहा कि कई सारी सड़कें और घर गिर गए हैं।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात
हिमाचल के डिप्टी कमिश्नर आदित्य नेगी ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना ने पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल के साथ मिलकर सुबह करीब 6:00 बजे समरहिल में बचाव अभियान फिर से शुरू किया और एक शव बरामद भी किया।