एयर फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, रूस में हुई इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही थी प्लेन
एयर इंडिया की दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की तरफ जा रही फ्लाइट को रूस में मगदान की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि प्लेन में 216 यात्रियों के साथ 16 क्रू मेंबर सवार थे। इस फ्लाइट में पूरी सेफ्टी के साथ रूस के मगदान एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया | फिलहाल फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इसे पूरे मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता का एक बयान भी सामने आया है।
दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को उसके मगदान की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। दरअसल इस फ्लाइट के इंजन में कुछ टेक्निकल खराबी आ रही थी । जिसके बाद एयर इंडिया की दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की तरफ जा रही फ्लाइट को रूस के मगदान की तरफ डायवर्ट करा दिया गया । एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि प्लेन में 216 यात्रियों के साथ 16 क्रू मेंबर भी सवार थे । इस प्लेन को पूरी सेफ्टी के साथ उसके मगदान एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया। फिलहाल फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं इस पूरे मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता का एक बयान भी जारी किया गया है।
की जारी है वैकल्पिक व्यवस्था
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को हर तरह की हेल्प कराई जाएगी। इसके अलावा उनको जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने का प्रबंध किया जाएगा। साथ ही प्लेन में आई इस तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है।
फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI173 के एक इंजन में टेक्निकल खराबी सामने आई है | इस प्लेन में 16 क्रू मेंबर समेत 216 लोग सवार थे । सभी लोगों को रूस के मगदान एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा दिया गया।
इससे पहले इंडिगो के साथ ऐसा हुआ था मामला
बता दे कि अभी 2 दिन पहले ही आसाम के डिब्रूगढ़ जाने वाले एक प्लेन की टेक्निकल खराबी के चलते गुवाहाटी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस प्लेन में कई विधायकों समेत केंद्र मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद थे | इस पूरे मामले को लेकर इंडिगो की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया था।