मुंबई के रेस्टोरेंट में बैंक कर्मचारी को चिकन करी में मिला चूहा, मैनेजर और कुक सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार
बांद्रा थाने में एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता एक बैंक में कार्यरत है वह 13 अगस्त की रात को खरीदारी के बाद उपनगरीय बांद्रा में स्थित रेस्टोरेंट में गया। पुलिस के अनुसार डिनर करते समय उसने मुर्गा आर्डर किया तो उसमें मांसाहारी व्यंजन में मरा हुआ चूहा मिला। अधिकारियों ने बताया कि शुरू में ग्राहक को खाने में यह नजर नहीं आया उसने इसे चिकन का टुकड़ा समझकर इसमें से कुछ हिस्सा खा लिया।
मुंबई के एक आलीशान रेस्टोरेंट में डिनर के दौरान ग्राहक को चिकन करी में मरा हुआ चूहा मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राहक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मुंबई के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया था । लेकिन इस दौरान उसके खाने में मरा हुआ चूहा मिला। बांद्रा में स्थित यह रेस्टोरेंट अपने पंजाबी खाने के लिए प्रसिद्ध है। गोरे गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता अनुराग दिलीप सिंह के मुताबिक वह 13 अगस्त को अपने मित्र के साथ बांद्रा के ‘पापा पंचों दा ढाबा ‘ में खाना खाने गया था। इसी बीच उन्हें वह खाने के लिए दो भुना गोस्त प्लेट ,चिकन करी, कबाब प्लेट का आर्डर दिया। सिंह ने बताया कि जब उन्होंने खाने की जांच की तो 1 चूहे का बच्चा भी चिकन करी के साथ पका हुआ था। इस घटना ने रेस्टोरेंट को सुर्खियों में ला दिया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर और दो कुक को गिरफ्तार किया है।
बैंक कर्मचारी ने की शिकायत
बांद्रा थाने में एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि शिकायतकर्ता ग्राहक एक बैंक में कार्यरत है वह 13 अगस्त की रात को खरीदारी के बाद उपनगरीय बांद्रा में स्थित रेस्टोरेंट में गया पुलिस के अनुसार डिनर करते समय उसने मुर्गा ऑर्डर किया तो उसमें मांसाहारी व्यंजन में मरा हुआ चूहा मिला।
अधिकारियों ने बताया कि शुरू में ग्राहक को खाने में यह नजर नहीं आया उसने इसे चिकन का टुकड़ा समझकर इसमें से कुछ हिस्सा भी खा लिया । अधिकारी ने बताया कि बाद में उसे कुछ शक हुआ और ध्यान से देखने पर पता चला कि वह एक छोटा सा चूहा का बच्चा है।
कर्मचारी ने मांगी माफी
जब ग्राहक ने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के कर्मचारी से की तो उन्होंने उस से माफी मांगी । लेकिन चूहा खाने के बाद ग्राहक बीमार महसूस करने लगा इसके बाद वे डॉक्टर के पास गया अधिकारियों ने बताया कि ग्राहक की शिकायत के आधार पर रेस्टोरेंट के मैनेजर और दो कुक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के आधार पर मामला दर्ज किया गया है इसमें धारा 272 बेचे जाने वाले भोजन में मिलावट और 336 दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना शामिल है। हालांकि उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।