90 साल की महिला ने एक स्टोर पर 74 साल तक करी नौकरी, जानिए पूरी रिपोर्ट
अमेरिका में 90 साल की एक महिला ने 74 साल तक एक स्टोर में काम किया । इस महिला का नाम मेल्बा मेबेन है | अपने 74 साल के काम के दौरान मेल्बा मेबेन बीमारियों को छोड़कर एक भी दिन काम पर जाना नहीं छोड़ा था | मेल्बा मेबेन पिछले साल नवंबर में 91 साल की हो गई थी। वही वह पिछले महीने टैक्सेस के एक डिपार्टमेंट स्टोर में सेल्स एसोसिएट के रूप में अपनी नौकरी से रिटायर हुई थी।
अमेरिका में एक महिला ने नौकरी के प्रति अपने समर्पण से सभी के हौसले को बुलंद कर दिया है। अमेरिका में 90 साल की एक महिला ने 74 साल तक स्टोर में काम किया है इस महिला का नाम मेल्बा मेबेन है अपने 74 साल के काम के दौरान उन्होंने बीमारियों को छोड़कर एक भी दिन काम पर जाना नहीं छोड़ा था। मेल्बा मेबेन ने न्यूज़ एजेंसी के सामने बताते हुए कहा है कि मुझे हर दिन काम पर जाना पसंद है आप जो कर रहे हैं उससे खुशी है तो इसे करते क्यों नहीं?
पिछले महीने ही रिटायर हुई थी मेल्बा मेबेन
मेल्बा मेबेन पिछले साल नवंबर में 91 साल की हो चुकी थी वह पिछले महीने टैक्सेस के एक डिपार्टमेंट स्टोर से सेल एसोसिएट के रूप में अपनी नौकरी से रिटायर हुई थी । अपने इस लंबे और संतुष्टि से भरे हुए करियर पर बात करते हुए मेल्बा ने बताया कि नौकरी केवल इसलिए नहीं करनी चाहिए क्योंकि आपको अच्छा पैसा मिलता है जो कि पैसा आपको निराशा भी कर सकता है।
रिश्ते भी है जरूरी
मेल्बा मेबेन कहती है काम पर ज्यादा खुश रहने के लिए अपने रिश्तो को टाइम देना भी काफी जरूरी है । उन्होंने बताया कि उनको मैनेजर बनने के लिए कई सारे मौके मिले उन्होंने सभी को ठुकरा दिया । मेबेन ने CNBC न्यूज़ एजेंसी को बताया कि किसी को भी मैनेजमेंट पसंद नहीं है क्योंकि उसको सख्त फैसले लेने होते हैं .मुझे काम पर मेरे दोस्त पसंद थे और मैं उन्हें बनाए रखना चाहती थी इसलिए मैंने अच्छा सेल्स पर्सन बनना चुना ।
फिलहाल ऐसी जिंदगी बिता रही है मेल्बा मेबेन
हालांकि मेबेन ने अपनी कंपनी डिलार्ड्स के साथ अपने अच्छे रिश्ते का भरपूर फायदा भी उठाया | उन्होंने अपने करियर के दौरान बदलती जरूरतों के हिसाब से अपने काम को पूरा किया। इसमें काम के लचीले घंटे और ज्यादा आरामदायक स्थिति में बातचीत शामिल थी। मौजूदा समय में मेबेन के कई सारे एक्स कलीग उनके गांव उनसे मिलने भी आ जाते थे ।90 वर्षीय मेल्बा मेबेन फोन पर लोगों से बात करने और अपने चार पोते पोतियो और 5 पर पोतों से मिलने का आनंद लेने में भी काफी समय बिताती हैं । इसके अलावा जो महिलाएं अभी भी स्टोर पर काम करती है वह भी हर हफ्ते बारी-बारी से उनका हालचाल लेती हैं |