पीएम मोदी के आग्रह पर भारतीयों ने अपने घर पर लगाया तिरंगा, अभियान में अपलोड हुए 8.8 करोड़ सेल्फी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान चलाने का आग्रह किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से अपनी सेल्फी को भी अपलोड करने की अपील भी की थी। अब पीएम मोदी की इस अपील पर लोगों ने एक नया रिकॉर्ड ही बना दिया है । अभी तक करोड़ों लोग तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी को अपलोड कर चुके हैं।
15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान चलाने का आग्रह किया था । इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से अपनी तिरंगा के साथ सेल्फी को भी वेबसाइट पर अपलोड करने की अपील की थी। अब पीएम मोदी की इस अपील पर लोगों ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है । अभी तक करोड़ों लोगों ने तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी को अपलोड कर चुके हैं।
इतने करोड़ों लोगों ने अपलोड करी सेल्फी
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 15 अगस्त 2023 तक लगभग 8.8 करोड़ लोगों ने वेबसाइट पर अपनी सेल्फी अपलोड की है। हर घर तिरंगा वेबसाइट के होमपेज के मुताबिक वेबसाइट पर तिरंगा के साथ एक फोटो अपलोड करने का विकल्प मौजूद है। होम पेज पर ही मौजूद अपील के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे तक तिरंगा के साथ 8,81, 21,590 सेल्फी अपलोड हो चुकी थी |
पीएम मोदी की अपील पर चला तिरंगा अभियान पीएम मोदी ने रविवार 13 अगस्त को लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोशल मीडिया अकाउंट के डिस्प्ले पिक्चर यानी डीपी पर तिरंगे की तस्वीर को लगाने का आग्रह किया था । पीएम मोदी ने खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे की तस्वीर लगा दी थी । पीएम मोदी से प्रभावित होते हुए कई सारे केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने डीपी पर तिरंगे की फोटो लगा दी थी ।
होम मिनिस्ट्र अमित शाह ने फहराया तिरंगा
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार यानी 14 अगस्त को राजधानी दिल्ली सहित आधिकारिक आवास पर तिरंगा फहराया था। इस मौके पर अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हर तिरंगा अभियान के तहत अपने आवास पर मैंने आज तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय आसमान में लाखों तिरंगे भारत को फिर से महानता का प्रतीक बनाने के लिए राष्ट्रीय की सामूहिक इच्छाशक्ति को दर्शाते हैं । इसके अलावा कई सारे भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपने अपने आवास पर तिरंगा फहराया है।