एक फूड डिलीवरी एंप्लॉय ने महिला को ठगा ,जाने पूरी खबर
बेंगलुरु में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले काफी तेजी से देखने को मिल रहे हैं। एक महिला ने ऑनलाइन खाना मंगवाया था और बाद में ऑर्डर कैंसिल किया । फूड डिलीवरी एप का एग्जीक्यूटिव बन कर स्कैमर ने महिला को बेवकूफ बनाया। पैसे लौटाने के चक्कर में उल्टा महिला के खाते से ही पैसे निकाल लिए। महिला ने मामला नजदीकी पुलिस थाने में दर्ज करवा दिया है।
बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला ने हाल ही में अपने ₹25,000 गवा दिए हैं । दरअसल एक स्कैमर ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एजेंट बनकर महिला को ₹25,000 का चूना लगा दिया है। बेंगलुरु के नाग आवारा की रहने वाली 64 वर्षीय शिल्पा ने 6 अगस्त को ऑनलाइन खाना मंगवाया था । हालाकि थोड़ी ही देर के बाद महिला ने अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया था। इसके बाद फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने उस पर ऑर्डर कैंसिल करने का चार्ज लगा दिया।
महिला को कैंसिल करने पर लग गया चुना
इस घटना को 2 दिन बीत जाने के बाद 8 अगस्त को महिला को एक अनजान नंबर से फोन आया आदमी ने खुद को फूड डिलीवरी कंपनी का कस्टमर केयर एग्जिट बताया जिसके बाद उसने महिला को वादा किया कि वह उसके कैंसिल किए गए ऑर्डर के पैसे वापस दिलवाए गा जब उसने आर्डर की सारी डिटेल्स एकदम सही बताई तो महिला भी उसके झांसे में आ गई। उसके बाद महिला ने एंप्लॉय के कहने पर एक ऐप डाउनलोड किया और उसकी बताई हुई इंस्ट्रक्शंस फॉलो की।
बैंक डिटेल चेक करने की गड़बड़ी
महिला ने इसके बाद अपने बैंक डिटेल शेयर की और फिर उससे ₹25,000 का चूना लग गया । पैसे बैंक से कटने के बाद महिला ने उस आदमी से संपर्क करने की कोशिश करी लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। महिला ने तुरंत लोकल थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। बता दे बेंगलुरु में आए दिन ऐसे कई घटनाएं होती रहती हैं। इससे पहले एक रिक्शा ड्राइवर को भी एक महिला ने चुना लगा दिया था। महिला के मुताबिक उसने पैसे रिक्शा वाले के खाते में भेज दिए थे । महिला ने रिक्शा ड्राइवर के साथ पेमेंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था । इसके बाद महिला ने चालाकी से रिक्शा ड्राइवर के खाते से ₹23,500 निकाल लिए थे |