वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद 57 तैराक हुए बीमार, रॉकर बिच में की थी स्विमिंग
वर्ल्ड चैंपियनशिप हाल ही में इंग्लैंड के रॉकर बिच के पानी में आयोजित की गई थी। इस रेस में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर तैराक बीमार पड़ गए हैं। अब यह भी खबर सामने आई है कि रॉकर बिच के पानी में E.COLI. बैक्टीरिया की ज्यादा मात्रा के बारे में पहले ही एन्वायरमेंट एजेंसी ने सूचना दे दी थी फिर भी इवेंट को हरी झंडी दी गई थी।
वर्ल्ड चैंपियनशिप सीरीज में हिस्सा लेने वाले sunderland, इंग्लैंड पहुंचे तैराको में से लगभग 57 तैराक वहां से लौटने के बाद बीमार पड़ गए। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले ही महीने आयोजित हुए इस इवेंट में लगभग 2000 स्वीमरो ने हिस्सा लिया था। हालांकि बहुत से तैराको ने शिकायत की थी कि चैंपियनशिप से लौटने के बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई है। इस कंपटीशन के दौरान उन्हें रॉकर बिच में तैरना था। ऑस्ट्रेलियाई ट्रायएथलीट jake britwhistle ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया था और चैंपियनशिप के बाद से उन्हें काफी असहज महसूस हो रहा है।
रेस खत्म होने के बाद बिगड़ी तबीयत
Jake Birtwhistle ने अपनी इंस्टा पोस्ट में बताया कि जब से मैं रेस खत्म करके लौटा हूं बहुत बेकार लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं गंदगी में तैर कर आया हूं। वहीं दूसरी कई ऐसे स्वीमर हैं जिन्होंने रॉकर बिच में तैराकी की Jake Birtwhistle की बात से सहमत है । एक तैराक ने लिखा है कि अब समझ में आया कि मैंने रविवार कि रेस के बाद सोमवार की रात क्यों टॉयलेट में बिताई । दूसरों ने लिखा है कि मुझे तो अभी भी उल्टी जैसा फील हो रहा है।
पानी में पाया गया बैक्टीरिया
26 जुलाई को एंन्वायरमेंट एजेंसी ने रॉकर बिच के पानी का सैंपल लिया था। इवेंट शुरू होने से 3 दिन पहले ही पानी की जांच की गई थी और उसमें E.COLI पाया गया था। ऐसे में रॉकर बिच में E.COLI की मात्रा नार्मल से 40 फ़ीसदी ज्यादा पाई गई थी | E.COLI बैक्टेरिय के कुछ स्ट्रेन पेट दर्द और उल्टी दस्त जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं । जहां एक तरफ एन्वायरमेंट एजेंसी के पास रॉकर बिच में बैक्टीरिया की इतनी ज्यादा अधिक मात्रा मिली । वहीं दूसरी और ब्रिटिश ट्रायएथलॉन बॉडी जो ब्रिटेन में यह ट्रायएथलॉन ऑर्गेनाइजर करवा रही थी उसने भी पानी की जांच की टेस्ट के बाद उन्होंने इवेंट करने की इजाजत दे दी । उन्होंने इवेंट के पूरे होने से पहले एन्वायरमेंट एजेंसी की रिपोर्ट तब तक पब्लिश नहीं की थी । बता दे कि रॉकर बिच हमेशा से ही सीवरेज डिस्चार्ज का सेंटर रहा है।