वंदे भारत एक्सप्रेस- ट्रेन में गजब की सर्विस ,पराठे के अंदर निकला कॉकरोच
वंदे भारत ट्रेन में मिलने वाले भोजन के बारे में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। ट्रेन में एक यात्री को जो भोजन परोसा गया उसके अंदर कॉकरोच मिलने की खबर सामने आई है इस घटना को लेकर आईआरसीटीसी ने सख्ती दिखाई और खाना परोसने वाले लाइसेंस सर्विस प्रोवाइडर पर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। यात्री को ताजा भोजन परोसा गया।
देश की आधुनिक ट्रेन वंदे भारत हमेशा सुर्खियों में रहती है जिस तरह से इसकी बोर्डिंग की गई थी उसमें लगता था कि रेलवे में क्रांति हो रही है। एक इसकी स्पीड को छोड़ दें तो बाकी हर चीजों में यह ट्रेन अन्य ट्रेनों की तरह ही निकली। एक बार फिर से ट्रेन सुर्खियों में आ गई और वजह जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे । वीआईपी मानी जा रही ट्रेन में जो खाना परोसा गया है उसमें कॉकरोच मिलने की खबर सामने आई है । यात्री का कहना है कि उसने पराठा आर्डर किया था । खाते समय पराठे में कॉकरोच निकला। यह मामला 2 दिन बाद सामने आया है।
मामले में आईआरसीटीसी की तरफ से बयान जारी कर दिया है कि खाना सप्लाई करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सर्विस प्रोवाइडर पर जुर्माना लगाया गया है इसके साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना ना हो यह आश्वासन दिया गया है।
रानी कमलापति से निजामुद्दीन जाने वाले वंदे भारत में हुई घटना
दरअसल मामला 24 जुलाई 2023 को रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली गाड़ी संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ा है । इसकी C8 कोच की सीट नंबर 57 पर भोपाल से ग्वालियर तक यात्रा कर रहे एक यात्री ने अपने लिए खाना मंगवाया । व्यक्ति ने परोसे हुए खाने को खाना शुरू ही किया था कि पराठे में पड़े कॉकरोच को देखकर उसके होश उड़ गए। यात्री ने फौरन शिकायत की और उसे पराठे में पाए गए कॉकरोच कि खबर मिलते ही आईआरसीटीसी के अधिकारियों से संपर्क किया गया । अधिकारियों ने यात्री को दूसरा ताजा भोजन मुहैया करवाया इसे यात्री संतुष्ट दिखे।
रेलवे ने दी यह जानकारी
इस घटना में आईआरसीटीसी की ओर से जीरो टॉलरेंस की सख्त चेतावनी के साथ लाइसेंस धारक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इसके अलावा भोपाल में लाइसेंस धारी की रसोई में भोजन तैयार करने में उचित सावधानी बरतें के लिए कहा गया है।