एक हस्बैंड, अट्ठारह बॉयफ्रेंड, दो करोड़ के घोटाले का हुआ भंडाफोड़
29 साल की एक महिला ने अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए 18 बॉयफ्रेंड बनाएं | पहले से शादीशुदा इस महिला ने इन सब के साथ शादी का वादा किया । इस महिला की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए किसी ने घर बेचा तो किसी ने लोन लिया आखिरकार एक की सूझ बुझ से असलियत आई सामने और अब यह महिला पुलिस की हिरासत में है जानिए पूरी रिपोर्ट ➖
इन दिनों महिलाओं की ऐसी खबरें सामने आ रही है जिससे सभी पुरुषों को प्यार की डगर पर संभल कर चलने की जरूरत पड़ सकती है । जहां कुछ लोगों की शादियों नहीं हो पा रही वही एक लड़की 14 -14 लड़कों की लिस्ट बनाकर उन में से अपने लिए पति चुन रही है । अब ऐसी एक और महिला का पता चला है जो चीन की रहने वाली है। उसने 19 पुरुषों को बॉयफ्रेंड बनाया | जिनमें से एक उसका पति था और बाकी अट्ठारह उसके बॉयफ्रेंड। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक शंघाई की पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। अपने लग्जरी लाइफ़स्टाइल को मेंटेन करने के लिए उस महिला ने 19 पुरुषों को लगभग दो करोड़ का चूना लगाया।
महिला है पहले से शादीशुदा
महिला का सरनेम वु हैं और 29 साल की हैं। 18 लड़कों में से किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि महिला पहले से कानूनी तौर पर शादीशुदा है। 2014 में वु की शादी जैग नाम के आदमी से हुई थी और उससे 2 साल का बच्चा भी है। महिला का लोगों को बेवकूफ बनाने का तरीका बहुत आसान था। वह उनके साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में आती और उनसे शादी करने का वादा करती है। अपने रिलेशनशिप को और भी ज्यादा पुख्ता करने के लिए महिला ने कुछ के साथ तो प्री वेडिंग फोटोशूट तक करवा लिया ।
करती थी शादी करने का वादा
जब सामने वाला पूरी तरह मान जाता की उससे शादी करेगी तो फिर पैसे निकलवाने का सिलसिला शुरू हो जाता। वु कोई ना कोई बहाना बनाकर आदमियों से पैसे मांगती। कभी पिता की बीमारी के लिए ,तो कभी कजन को जेल से बेल कराने के लिए और कभी अपनी पुश्तैनी जमीन का टैक्स भरने के नाम पर पैसे मांगती | वु इस तरह कई बहाने बना चुकी थी।
दूसरे बॉयफ्रेंड से वसूल ती पैसे
वु इस तरह से सामने वाले को बेवकूफ बनाती थी कि वह उसके झांसे में आ ही जाते थे । कुछ आदमियों ने तो उसकी डिमांड को पूरा करने के लिए लोन तक ले लिया । वही एक आदमी ने सारी हदों को पार करते हुए वु के लिए अपना घर ही भेज दिया। और उसे शादी रजिस्टर करने के लिए इंकार करती रही इससे कुछ को शक होने लगा और उन्होंने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया | वु भी चलाक थी उसने दूसरे बॉयफ्रेंड से पैसे लेकर अपना कर्ज चुका दिया।
डीलिंग के चक्कर में हुआ पर्दाफाश
इस साल की शुरुआत में उसका भंडाफोड़ हुआ। दरअसल वह अपने एक बॉयफ्रेंड वैंग से ली नाम के दूसरे आदमी से डील कराने के लिए मदद मांगी । दरशल वैंग को भाई बना कर ली से मिलना था । वु का कहना था कि यह आदमी उसे टैक्स भरने के लिए परेशान करता है। ली ने बैग से सीधा पूछा कि वह पैसा कब वापस करेगा अभी उसकी हालत खराब है और उसने अपना घर भी भेज दिया है । वैंग को वु पर थोड़ा शक हुआ कि दूसरों से जबरन टैक्स चुकाने वाला आदमी भला अपना घर क्यों बेचेगा। बैग ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया।
पुलिस ने किया पूरे स्कैम का खुलासा
जुलाई में वैंग ने शंघाई पुलिस की मदद ली। वैंग ने वु को 900 हजार युआन लगभग एक करोड़ उधार पर दे चुके थे। ली ने भी अपना घर बेचकर 1मिलियन युआन लगभग एक करोड़ तेराह लाख वु को दे चुका था। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो पाया कि वह एक किराए के घर में अपने पति और बच्चे के साथ रहती है। पुलिस ने उससे पूछताछ की और सारे स्कैम का खुलासा हो गया। वु अब पुलिस की हिरासत में है।