अब एसडीएम ज्योति मौर्य खंगाल रही है मीम्स और रील्स, इन लोगों पर कर सकती है कार्रवाई
एसडीएम ज्योति मौर्य पीसीएस अधिकारी इन दिनों एक्शन में नजर आ रही है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने उन पर मीम्स , जोक्स और गाने बना रहे हैं उनके खिलाफ वह एक्शन लेगी। वह उनके खिलाफ ऐसा करेंगी जिसने उनका चरित्र हनन किया है । मौर्य ने कहा कि आलोक के परिवार में वह नहीं बल्कि उनकी जेठानी भी प्रताड़ना का शिकार हुई है।
ज्योति मौर्य का मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। इस मामले में हर कोई अपनी अपनी राय दे रहा है। सोशल मीडिया में तो एसडीएम ज्योति मौर्य की फोटो, बयान जमकर सुर्खियां बटोर रहे है। इसी बीच ज्योति मौर्य ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सोशल मीडिया के यूजर बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। मौर्य का कहना है कि मेरे ऊपर सोशल मीडिया पर जो अब आपत्तिजनक रील्स और गाने बन रहे हैं । जिन पोस्ट के जरिए उनके चरित्र का हनन करने की कोशिश की जा रही है उनके खिलाफ वह लीगल एक्शन ले सकती हैं।
आपको बता दें कि पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के ऊपर कई दिनों से सोशल मीडिया पर गाने बनाकर वायरल किया जा रहा है । ज्योति मौर्य का मामला सोशल मीडिया के जरिए ही हाईलाइट में आया है। ज्योति के पति का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने पति आलोक ने रोते हुए आरोप लगाए कि एसडीएम बनने के बाद ज्योति ने उन्हें छोड़ दिया है।
एसडीएम ज्योति मौर्य ने सोशल मीडिया पर लगाएं यह आरोप
एसडीएम ज्योति मौर्य ने कहा कि मैं अकेली नहीं हूं मेरी जिठानी और देवरानी भी ससुराल वालों से परेशान हैं। लोग ने ही मुझे झूठा बना कर शादी नहीं की है मेरी जेठानी भी ससुराल वालों के झूठ का शिकार हो चुकी है। मेरे जेठ विनोद मौर्या एक क्लर्क है। लेकिन जेठानी और उसके परिवार ने झूठ बोलकर कहा गया था कि विनोद पुलिस इंस्पेक्टर ब्यूरो में अधिकारी है। मेरी देवरानी से यह लोग मारपीट करते हैं हम तीनों से ही दहेज की मांग करते हैं । देवरानी ने तो थाने में ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है । आलोक और उसके परिवार वाले हम तीनों को प्रताड़ित करते हैं। इसी के चलते मैंने आलोक से तलाक लेने का फैसला किया है।
आलोक ने घर के बाहर किया तमाशा
ज्योति ने अपने पति आलोक के बारे में कहा कि बाहर वालों के बारे में ज्यादा क्या कहना है जब घर वालों ने ही घर की बात को दुनिया वालों के सामने ला दिया है । उन्होंने कहा कि जिन लोगो को घरों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए था । उन्हीं ने तमाशा बनाकर कर रख दिया है। पति के समझौता करने वाले बयान पर ज्योति मौर्य का कहना है कि मेरे पति ऐसा चाहते हैं कि लेकिन कोई बाहर वाला यह नहीं जनता कि मेरे साथ क्या-क्या हुआ है । एक महिला चाहे वह नौकरी करती है या ना करती है पर उसकी इज्जत होती है। वह महिला को प्यारी होती है । मैंने आलोक से अलग होने का जो फैसला लिया है वह बिल्कुल सही है।