चंडीगढ़ की ओर रवाना होने वाली ट्रेन हुई कैंसिल, जुलाई में यह ट्रेनें की गई रद्द
भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को 11 जुलाई को असुविधा हो सकती है । रेलवे ने कुछ खास रूटों से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। भारत के अलग-अलग शहरों से रवाना की जाने वाली एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेन भी कैंसिल हो गई है । अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करना चाह रहे हैं तो आप NTES पर जाकर ट्रेन के कोने-कोने में कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे ने जुलाई में कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है । और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए हैं। यात्रा से पहले अपने ट्रेन का अपडेट जरूर जान ले । भारतीय रेलवे ने विकास और मरम्मत के कार्य की वजह से इन रूटों पर ट्रेन कैंसिल की है। चंडीगढ़ और मदुरई जैसी लोकेशन की ओर जाने वाली ट्रेनों की सेवाएं रद्द की गई है। नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से भी कुछ ट्रेनों का प्लेटफार्म, समय और रूट डायवर्ट किया गया है । ट्रेन की टिकट बुक करवाने से पहले जान लीजिए अपडेट।
11 जुलाई को यह ट्रेनें की गई कैंसिल
ट्रेन नंबर 17237/ 17238 बितरागुंता डॉक्टर MGR चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 14 जुलाई तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 12687/12688 चंडीगढ़ मदुरई 12 जुलाई तक के लिए कैंसल
ट्रेन नंबर 06667 तुत्तीकोरिन-तिरुनेलवेली 11 जुलाई तक कैंसिल कर दी गई है।
ट्रेन नंबर 12424/12423 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ सितंबर तक डिब्रूगढ़ की जगह डिब्रूगढ़ टाउन पर ही रोक दी जाएगी। ट्रेन का रूट काफी महीनों से डायवर्ट किया गया है।।
ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर कीजिए विजिट
रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों की अपडेट लिस्ट पर एक नजर जरूर डाल लीजिए। अगर आप भारतीय रेलवे से होने वाली इस असुविधा से बचना चाहते हैं तो यात्रा करने से पहले अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों की अपडेट जानकारी पर एक नजर भी डाल लीजिए। आप अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से संबंधित कोई भी जानकारी NTES वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं। डायवर्टेड रूट और कैंसिल ट्रेनों के बारे में आपको पूरी जानकारी हासिल हो सकती है। वेबसाइट पर जाकर बस आपको यह अपनी ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम टाइप करना होगा इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी |