मानसून की पहली बारिश में पानी पानी हुआ दिल्ली, टूटा 41साल पुराना रिकॉर्ड
भारत की राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार को हुई मानसून की पहली बारिश ने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दिल्ली में रविवार सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान 173 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई बारिश है। दिल्ली में 1 दिन में सबसे अधिक 266 मिलीलीटर बारिश 21 जुलाई 1958 को हुई थी।
भारत की राजधानी दिल्ली में वीकेंड पर हुई मानसून की पहली बारिश 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दिल्ली में रविवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 173 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई बारिश है। IMD के अनुसार, सफदरगंज वेधशाला में रविवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई जो 25 जुलाई 1982 को 1 दिन में दर्ज की गई 169.9 मिलीलीटर बारिश के बाद से अधिक है।
कहां कितनी हुई बारिश
आईएमडी अधिकारी के मुताबिक शहर में 10 जुलाई 2003 को 133 मिलीलीटर और 28 जुलाई 2009 को 126 मिलीलीटर और 8 जुलाई 1993 को 125 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई । 21 जुलाई 1958 यहां अब तक की सर्वाधिक 266 मिलीमीटर बारिश हुई थी । मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 1969 के बाद जुलाई में 8 बार भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाते हुए येलो अलर्ट जारी किया है । पीटीआई के मुताबिक रिंग, लोधी रोड और दिल्ली यूनिवर्सिटी के मौसम केंद्र पर 134 मिलीलीटर, 123 मिलीलीटर और 118 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है।
सड़कों पर लगा भारी जाम
दिल्ली में जुलाई में अभी तक 174 मिलीमीटर बारिश हुई है पूरे महीने में शहर में औसतन 209 मिलीमीटर बारिश होती है । भारी बारिश के कारण शहर के कई पार्क, अंडरपास, बाजार यहां तक कि हॉस्पिटल परिसर में जल भराव हो गया और सड़कों पर भारी जाम लग गया। एक सोशल मीडिया पर सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरते लोगों की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है । जिसने शहर की जल निकासी प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
कई इलाकों में इंटरनेट हुआ बंद
तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट भी इससे प्रभावित हुए हैं । सड़कों पर भारी पानी भरे होने की वजह से और वाहनों के उस में फंसे होने की तस्वीरें सामने आने के बाद एक बार फिर दिल्ली में जल निकासी की व्यवस्था को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है । दिल्ली में जल निकासी के लिए तीन प्रमुख नाला नजफगढ़ ,बारापूला और ट्रांस यमुना है।
शनिवार को 20 सालों में सबसे अधिक हुई बारिश
दिल्ली में शनिवार को हुई मानसून की पहली बारिश ने 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारी बारिश के कारण भारत की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई है। दिल्ली में 1 दिन में सबसे अधिक 266 मिलीलीटर बारिश 21 जुलाई 1958 में हुई थी। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण तिब्बतन कॉलेज सोसायटी के एक फ्लैट की छत ढह गई जिसके मलबे में दबे 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है।
दिल्ली में लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण नालो और जलमग्न सड़कों के कारण वाहन चालकों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। जलभराव होने के कारण मिंटो ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया । शनिवार सुबह से बारिश जारी होने के कारण मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस में नई दुकान में पानी भर गया । जबकि कई अन्य बाजारों में जलभराव होने के कारण व्यापारियों और लोगों की समस्या बढ़ गई । जलभराव और बारिश के कारण बाजारों में ग्राहक भी कम ही नजर आए हैं।