जालसाजों ने नोएडा अथॉरिटी को लगाया चूना, बैंक में धोखाधड़ी कर ऐसे की हेराफेरी
नोएडा अथॉरिटी के 200 करोड़ रुपए बैंक में एफडी के लिए थे। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बैंक ऑफ इंडिया को एफडी के लिए 200 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए । उन्होंने बताया कि इसी बीच अब्दुल खादर नाम के व्यक्ति और बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बातचीत कर तीन अकाउंट खुलवा दिए।
भारत की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से फर्जीवाड़े का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जालसाज ने बैंक को धोखाधड़ी कर नोएडा अथॉरिटी को 3 करोड़ 80 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। जालसाजों ने इस फर्जीवाड़े को ऐसे अंजाम दिया है कि अथॉरिटी और बैंक के अधिकारी भी सकते में आ गए ।
मामले को लेकर अथॉरिटी ने नोएडा के थाने sector-58 में मुकदमा दर्ज करवा दिया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस ने कहा कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है और अधिकारियों से भी पूछताछ चल रही है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी द्वारा सेक्टर 62 स्थित एक बैंक में डिपॉजिट के लिए भेजे गए 200 करोड़ रुपए में से 3 करोड़ 80 लाख रुपए एक जालसाज ने धोखाधड़ी करके अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। डीसीपी हरीश चंद ने बताया कि इसी बीच अब्दुल खादर नामक व्यक्ति और बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी ने मिलीभगत करके नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बातचीत कर तीन अकाउंट खुलवा दिए।
ऐसी की ठगी
इसके बाद नोएडा अथॉरिटी की तरफ से ईमेल करके तीन अकाउंट में 3 करोड़ 80 लाख रुपए डलवा दिए। डीसीपी ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि यह लोग 9 करोड़ रुपए और उन अकाउंट में डलवाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने 200 करोड़ रुपए की फर्जी एफडी बनाकर नोएडा अथॉरिटी को भेज दी थी। लेकिन बैंक का कहना है कि उन्होंने अभी एफडी नहीं बनाई है।
डीसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस मामले की जांच कर रही है और उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी । उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 420, 467,468,471,120-b के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया है । जांच में सामने आया है कि दस्तावेज में अब्दुल खादर नाम के शख्स के हस्ताक्षर हैं।