हिमाचल के एक होटल मालिक ने दिल्ली वालों से परेशान होकर बनाई वीडियो
हिमाचल में दिल्ली से आए टूरिस्टो से परेशान एक होटल मालिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है । होटल मालिक का कहना है कि उन्होंने दिल्ली से आए एक ग्रुप को कमरा दिया था। लोगों के चेक आउट करने के बाद पूरा कमरा गंदगी से भरा हुआ था यहां तक कि उनके तोलियो को भी सिगरेट से जला दिया था।
हिमाचल दिल्ली वालों के लिए वेकेशन की सबसे फेमस डेस्टिनेशन है। मनाली, कसोल ,धर्मशाला, पालमपुर जैसे डेस्टिनेशन पर आकर टूरिस्ट इंजॉय करते हैं। ऐसे में कई बार उनकी कुछ आदतें स्थानीय लोगों को बेहद परेशान कर देती है । हिमाचल की फेमस पैराग्लाइडिंग साइट भिंड के एक होटल के मालिक ने दिल्ली से आए टूरिस्टो को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। होटल ऑनर का कहना है कि उन्होंने टूरिस्टो को एक बढ़िया डीलक्स रूम दिया था लेकिन चेक आउट के बाद उन्होंने कबाड़ा कर दिया।
अच्छे खासे कमरे को कबाड़खाना बना दिया
द लॉस्ट होटल के फाउंडर रमन कुमार खदरिया हिमाचल के इस सुंदर गांव में अपना होटल चलाते हैं। उनका कहना है कि दिल्ली से आने वाले कुछ लोग काफी गंदे तरीके से बिहेव करते हैं। खदरिया ने एक वीडियो शेयर की हैं इस वीडियो में खाने की खाली पैकेट, दारू की बोतल कमरे में पाई गई है, गंदे बर्तन, गंदे तोलिए और सिगरेट से जलाए के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। खाली खाने के पैकेट बिस्तर पर ही पड़े हैं और यहां तक की टेबल पर भी गंदगी बिखरी हुई है। सारी गंदगी रूम में कूड़ेदान की जगह यहाँ वहाँ पड़ी
हुई है।
लोगों को आनी चाहिए शर्म , इस तरह की ट्रवेल्स पर
वीडियो की कैप्शन में होटल के मालिक ने लिखा है कि यह सुंदर डीलक्स प्राइवेट roomr मैंने दिल्ली से आए लोगों को दिया था । उन्होंने किस तरह से कमरा खाली किया है। इस वीडियो को बीस लाख से भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर देख चुके हैं। खदरिया ने बताया कि इन जैसे कुछ लोग दिल्ली का नाम बदनाम करते हैं। पहले वह भी लोगों को बताते थे कि वह दिल्ली से है लेकिन दिल्ली वालों की इन हरकतों की वजह से अब उन्होंने लोगों को बताना बंद कर दिया है। होटल के मालिक ने लिखा है कि शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो इस तरह का ट्रैवल करते हैं।
दुनिया में तरह तरह के लोग हैं
रमेश खदरिया ने कहा की सिर्फ एक वो ही नहीं है जिन्हें दिल्ली वालों की तरफ से परेशानी हो रही है । वैसे तो दुनिया में तरह तरह के लोग भरे पड़े हैं। लेकिन सबसे बुरी बात तो यह है कि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग दिल्ली वालों से परेशान है। 2015 में भी लोगों को बताया करता था कि मैं दिल्ली से हूं मैंने दिल्ली में 4 साल बिताए हैं। लेकिन अब मैंने यह बताना बंद कर दिया है मुझे शर्म आती है उन लोगों पर जो दिल्ली से यहां घूमने आते हैं और दिल्ली का नाम मिट्टी में मिलाते हैं।