बाइक या कार चलाते समय इन डॉक्यूमेंट को रखना होगा जरूरी नहीं तो कट जाएगा 15,000 से ज्यादा का चालान
ड्राइविंग के समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी होता है इसके साथ ही कुछ ऐसे डाक्यूमेंट्स भी होते हैं जिन्हें रखना बहुत ही जरूरी होता है । इसमें ड्राइविंग लाइसेंस ,रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ,पीयूसी सर्टिफिकेट, आइडेंटिटी प्रूफ भी रखना बेहद जरूरी होता है। इसमें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर ₹15,000 तक का चालान कट सकता है।
अगर आप बाइक ,कार या कोई अन्य वाहन चलाते हैं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है । नियमों के उल्लंघन पर चालान का जुर्माना भरना पड़ सकता है। जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस के अलावा ट्रैफिक कैमरे भी लगे होते हैं जो आपकी निगरानी करते हैं । सड़क नियमों के पालन के साथ आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी रखने होते हैं । इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी,इंश्योरेंस पीयूसी जैसे कई अहम डॉक्यूमेंट शामिल है। अगर यह डॉक्यूमेंट नहीं है तो मोटर चालान कट सकता है । हर एक राज्यों का अलग-अलग चालान रेट है लिहाजा जुर्माने से बचने के लिए इन डाक्यूमेंट्स को रखना बहुत जरूरी है।
ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो सबसे पहले मांगा जाता है बाकी चीजें होने के बाद भी अगर आपके पास डीएल नहीं है तो आपका चालान कट जायेगा। बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर दिल्ली में ₹5000 का चालान कटता है। बता देग ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका, न्यूजीलैंड, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका,जर्मनी ,भूटान ,कनाडा और मलेशिया जैसे कई देश हैं जहां भारत का ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है।
वाहन चलाते समय रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट हैं बेहद जरूरी
जब भी ट्रैफिक पुलिस किसी को रोकते हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी मांगा जाता है । इस सर्टिफिकेट में वाहन के मालिक का नाम, गाड़ी का नंबर, इंजन की डिटेल्स ,रजिस्ट्रेशन नंबर ,तारीख, मॉडलनंबर जैसी तमाम जानकारियां शामिल होती हैं । अगर आपको रोका गया और आपके पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं है तो ₹10,000 का चालान कटता है या 6 महीने की जेल भी हो सकती है। अगर दोबारा ऐसे करते हुए पकड़े गए तो ₹5000 का जुर्माना और 2 साल तक की जेल हो सकती है।
वाहन का पीयूसी सर्टिफिकेट जरूरी
बढ़ते पॉल्युशन को देखते हुए केंद्र सरकार पीयूसी सर्टिफिकेट पर ज्यादा जोर दे रही है। दोपहिया हो या चार पहिए सभी के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट जरूरी है। इस डॉक्यूमेंट को भी वाहन चलाते समय साथ रखना जरूरी है। BS 3 या उससे कम इंजनों के लिए ड्राइवर के पास पीयूसी सर्टिफिकेट होना चाहिए । इसके साथ ही हर तीसरे महीने में इसे रिन्यू करवाना जरूरी है । अगर bsIV या bs6 वाहन है तो हर साल रिन्यू करवाना होगा । बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के वाहन चलाने पर ₹10,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
वाहन का इंश्योरेंस जरूरी
वाहन का इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है चेकिंग के दौरान वाहन का बीमा सर्टिफिकेट भी आपसे मांगा जा सकता है । इसे ना पेश करने पर लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है इसके साथ ही ₹2000 तक का चालान भी कटता है।