बिटकॉइन में ज्यादा रिटर्न का लालच देकर महिला टीचर से हुई ठगी
मुंबई में बिटकॉइन में पैसा लगाने के नाम पर एक टीचर हुई जालसाजी का शिकार | मुंबई की टीचर को जालसाज ने बिटकॉइन में पैसे लगाने के नाम पर उनसे कई गुना प्रॉफिट कमाने का झांसा देकर चुना लगा डाला। जब तक टीचर को इस ठगी के बारे में पता चला तब तक उसके पास से लगभग 3.50 लाख रुपए की ठगी हो चुकी थी। महिला के इंस्टाग्राम पर इस से रिलेटेड एक मैसेज भी भेजा गया था |
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले इन दिनों काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । इसी तरह एक और मामला मुंबई में सामने आया है । मुंबई में बिटकॉइन में पैसा लगाने पर एक टीचर के साथ फ्रॉड का मामला देखा गया है। मुंबई की टीचर को जालसाजो ने बिटकॉइन में पैसे लगाने का नाम पर और उसे कई गुना प्रॉफिट कमाने का झांसा देकर चुना लगा डाला । जब तक टीचर को इस ठगी के बारे में पूरी जानकारी लगी तब तक उसके साथ लगभग 3.50 लाख रुपए तक की ठगी हो चुकी थी। महिला के इंस्टाग्राम पर इस से रिलेटेड एक मैसेज भी भेजा गया था।
महिला के इंस्टाग्राम पर आया था मैसेज
बता दें कि महिला टीचर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मैसेज आया था इस मैसेज में बिटकॉइन में इन्वेस्ट प्लान के बारे में बताया गया इस पर महिला ने जब अपनी दिलचस्पी जताई तो इसके बारे में जालसाजो ने उनको 10,000 रुपए जमा कराने को कहा जिसके बाद महिला ने ₹10000 जमा भी करा दिए । जिसके बाद अपराधियों ने महिला से बायनेंस नाम का एप डाउनलोड कराने को कहा और बताया कि यह ऐप के जरिए अपना इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट प्रोफाइल चेक कर सकती हैं।
हर दिन ट्रांसफर करवाए पैसे
इस स्कीम का हवाला देकर जालसाजो ने महिला से अलग-अलग दिनों पर पैसे ट्रांसफर करवाएं । महिला ने अलग-अलग दिन कुल मिलाकर 3.50 लाख रुपए जमा करा दिए । ऐप में उनके अकाउंट में करीब 8 लाख रुपए का प्रॉफिट लिखा हुआ था । हालांकि उसका यह प्रॉफिट डॉलर में दिख रहा था जिसके बाद जालसाजो ने महिला से कहा कि डॉलर को रुपए में बदलने के लिए डेढ़ लाख रुपए और देने होंगे जिसके बाद महिला ने ज्यादा रिटर्न के लालच में अपने रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर पैसे जमा भी करवा दिए।
गायब हो गए जालसाज
जालसाज कुछ दिनों तक लगातार महिला से बातचीत करने के बाद और उससे पैसे वसूलने के बाद अचानक से गायब हो गए । जिसके बाद महिला को यह आभास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है जिसके बाद महिला ने 26 जून को पुलिस को इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई को शुरू करने का हवाला दिया |