दुल्हन के लिए मिठाई लेने गया दूल्हा फरार , ले उड़ा दहेज की बाइक
बिहार के छपरा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है कि शादी के 1 दिन बाद दूल्हा गायब हो गया । दरअसल शाम को घर से दुल्हन के लिए मिठाई लेने के लिए निकला दूल्हा रात भर वापस नहीं आया। दहेज की बाइक भी दूल्हे के पास थी ऐसे में दूल्हे के लापता होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवा दी गई है।
यह मामला बिहार के छपरा जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है दूल्हा सुहागरात के दिन अपनी दुल्हन के लिए मिठाई लेने घर से बाहर निकला। पूरी रात दुल्हन मिठाई का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा वापस नहीं आया। दूल्हा दहेज की बाइक लेकर फरार हो गया था । रात भर दूल्हे की तलाशी जारी रही सारे आसपास के रिश्तेदार ,लोग और पड़ोसियों से पूछताछ करने लगे लेकिन दूल्हे का पता नहीं चला | परिवार के लोग इतना ज्यादा डर गए कि उन्होंने एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी और पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए कहा |
दूल्हे की तलाश जारी
गायब हुआ दूल्हे का नाम जियालाल है। 24 साल जियालाल के पिता का नाम दिनेश महतो है और ये भौराहों गांव का रहने वाला है | 25 जून को जियालाल की शादी ज्योति कुमारी से हुई थी जो काशी महातो की बेटी है । और नैथुआ गांव की रहने वाली है | 26 जून को शाम 6:00 बजे के आसपास जियालाल पास के बाजार की ओर निकला था बाजार घर से यूं ही कोई 300 मीटर की दूरी पर है। घर पर बताया कि मिठाई लेने जा रहा हूं इसके बाद वह घर वापस नहीं आया घरवाले रात भर इंतजार करते रहे |
थाने में मामला दर्ज
जियालाल के पिता दिनेश महतो ने पानापुर पुलिस थाने में गुमशुदा की शिकायत दर्ज करवा दी । पानापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक दूल्हे के लापता होने का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है । शादी के दिन मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई लेकिन किसी को कोई खोज खबर नहीं है इस पूरे मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
कानपुर में भी ऐसा ही हादसा
इससे पहले कानपुर में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली है। कानपुर में दूल्हा शादी वाले दिन गायब हो गया तो शादी में आए एक मेहमान से ही दुल्हन की शादी करवानी पड़ गई । दरअसल दूल्हा वरमाला के बाद ही गायब हो गया था । कानपुर के महाराजापुर की यह घटना थी जिसके बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई है। और दूल्हे के पिता ने उसके गुमशुदा होने का मामला दर्ज करवाया है।