टमाटर बन गया सोशल मीडिया सेसेंशन ,ट्विटर पर लोगों ने कहा की थैली में सुनार के यहां बिकेगा
टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ,खासतौर पर ट्विटर पर अलग-अलग तरह के कई सारे मजेदार मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं । टमाटर की सप्लाई में कमी आने की वजह से टमाटर की कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है । वहीं व्यापारियों का कहना है कि खराब मौसम की वजह से टमाटर की सप्लाई प्रभावित हुई है।
टमाटर की कीमतों में इस वक्त आग लग गई। सारे राज्यों में टमाटर की कीमत ₹100 या फिर उससे भी ऊपर चली गई है। टमाटर की सप्लाई में कमी आने की वजह से टमाटर की कमी हो गई है वही व्यापारी को कहना है कि खराब मौसम की वजह से टमाटर की सप्लाई में प्रभाव पड़ा है। वहीं कर्नाटक और तेलंगाना जैसे दक्षिण भारत के राज्यों के साथ पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से टमाटर की सप्लाई पर असर देखने को मिला है । वहीं टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर खासतौर पर अलग-अलग तरह के कई सारे मींम्स भी ट्रेंड कर रहे हैं।
टमाटर को लेकर वायरल मींम्स
अमृत दाडियाल नाम के एक यूजर ने आमिर खान की फेमस फिल्म 3 इडियट के फेमस मीम को एडिट करते हुए लिखा है कि टमाटर तो बेटा कुछ दिनों में इत्ती-इत्ती थैलियों में सुनार की दुकान पर बिकेगा। वही अमित झा नाम के एक यूजर ने लिखा है कि इसने भी सेंचुरी ठोक दी है पता नहीं मेरी सैलरी कब यहां पहुंचेगी । वही एक यूजर ने फेमस कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु का एक मीम को शेयर करते हुए कहा की तो रहने दो फिर।
इस वजह से बढ़ रही है टमाटर की कीमतें
वही किसान ने टमाटर की सप्लाई में कमी की वजह लू को बताया है। इस बीच उत्तर प्रदेश में टमाटर पिछले सप्ताह तक ₹100 प्रति किलो के मुकाबले 40 से ₹50 प्रति किलोग्राम पर बेचे जा रहे थे । वहीं दिल्ली में टमाटर की कीमत ₹80 प्रति किलो है। मानसून में देरी और देश के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश की आशंका के बीच सब्जियों और दालों की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिला है । पिछले हफ्ते ही कीमत ₹80 प्रति किलो के पास जा चुकी है।